रेवाड़ी: रेवाड़ी के मोहल्ला गुलाबी बाग व सुभाष बस्ती में पहले से ही मोबाइल के दो टावर लगे हुए हैं और अब एक और टावर लगाने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि टावर कंपनी उन्हें गुमराह कर रही है. उनका कहना है कि कंपनी कहती है कि ये टावर सीएनजी होने की वजह से उन्हें कोई भी हानी नहीं पहुंचेगी.
गुलाबी बाग और सुभाष बस्ती के लोगों का मानना है कि इन मोबाइल टावरों से उनके बच्चों और उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिसकी वजह से अब वह अपने मोहल्ले में तीसरा टावर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे. आज सभी वार्ड वासी इकट्ठा होकर नगर परिषद रेवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से टावर लगाने की फरियाद करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
मोबाइल टावर से हो रहा है नुकसान?
वार्ड वासियों ने कहा कि उन्हें काफी नुकसान इन मोबाइल टावर से हो रहा है उनके बच्चों को भी धीरे-धीरे मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन से खतरा होता जा रहा है. लेकिन अब वह दो के बाद तीसरा टावर नहीं लगने के लिए नगर परिषद पहुंचे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर उनकी शिकायत पर नगर परिषद अधिकारी कोई भी संज्ञान नहीं लेते हैं तो फिर वह जिला उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराएंगे और टावर ना लगाने की अपील करेंगे.
'रेडिएशन से फैल रहा है कैंसर'
लोगों का कहना है कि जगह-जगह लगाए जाने वाले मोबाइल टावरों से कैंसर फैलाने वाला रेडिएशन फैलता है जो धीरे-धीरे लोगों को मौत की तरफ धकेलता है. इसलिए सरकार दवारा पहले ही टावर संचालकों को आदेश कर चुकी है कि वह रेडिएशन पर कंट्रोल करने के लिए उपकरण लगाए ताकि लोगों को इन टावरों से किसी भी प्रकार की हानि ना पहुंचे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
आदेशों के बावजूद टावर संचालक कुछ पैसे की लालच में रेडिएशन रोकने के उपकरण नहीं लगाते जिसकी वजह से लोगों की जान पर बन आती है. अब देखना होगा कि नगर परिषद के अधिकारी वार्ड वासियों की इस फरियाद को कितना सिरे चढ़ाते हैं या फिर लोगों को इनका शिकार होने पर मजबूर होना ही पड़ेगा.