ETV Bharat / state

मिलावटखोरों की खैर नहीं! मोबाइल टेस्टिंग लैब वैन करेगी गुणवत्ता की जांच - रेवाड़ी वैन खाद्य गुणवत्ता जांच

कोई भी नागरिक इस मोबाइल लैब से अपने खाद पदार्थों का सैंपल जांच करा सकता है. खास बात ये है कि जांच के तुरंत बाद रिपोर्ट भी मिल जाएगी. इसके लिए सिर्फ 20 रुपये देने होंगे.

mobile testing lab van to do quality check of food in rewari
मिलावटखोरों की खैर नहीं! मोबाइल टेस्टिंग लैब वेन करेगी गुणवत्ता की जांच
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:21 PM IST

रेवाड़ी: अब रेवाड़ी जिले को लोग किसी भी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सिर्फ 20 रुपये में जान सकेंगे. इसके लिए फूंड एंड ड्रग्स विभाग की ओर से मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन शुरू की गई है. जो जिले भर में घूमकर खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता जांचने में लोगों की मदद करेगी.

जिला मेडिकल अधिकारी डॉ. सर्वजीत थापर ने बताया कि ये वैन जिले में 29 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी. कोई भी नागरिक इस मोबाइल लैब से अपने खाद पदार्थों का सैंपल जांच करा सकता है. खास बात ये है कि जांच के तुरंत बाद रिपोर्ट भी मिल जाएगी. इसके लिए सिर्फ 20 रुपये देने होंगे.

मिलावटखोरों की खैर नहीं! मोबाइल टेस्टिंग लैब वैन करेगी गुणवत्ता की जांच

मेडिकल अधिकारी ने बताया कि ये वैन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में आम नागरिकों, थोक विक्रेताओं और दुकानदारों को जागरूक करने के साथ-साथ आमजन की खाने की आदतों और खाद्य पदार्थों को किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है, इस बारे में भी विशेष प्रशिक्षण देगी.

ये भी पढ़िए: 7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म

डॉ. थापर ने बताया कि रेवाड़ी जिले में ये मोबाइल लैब 8 और 9 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल, रेवाड़ी लोकल एरिया 12 और 13 अक्टूबर को सीएचसी बावल, 14 और 15 अक्टूबर को उपमंडल स्तर कोसली, 16 और 19 अक्टूबर को उप मंडल स्तर कोसली और बस स्टैंड कोसली, 20 और 21 अक्टूबर को पीएससी धारूहेड़ा, 22 और 23 अक्टूबर को सब्जी मंडी रेवाड़ी, 26 और 27 अक्टूबर को सीएचसी गुरावड़ा और 28 और 29 अक्टूबर को सीएचसी नाहड़ में उपलब्ध रहेगी.

रेवाड़ी: अब रेवाड़ी जिले को लोग किसी भी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सिर्फ 20 रुपये में जान सकेंगे. इसके लिए फूंड एंड ड्रग्स विभाग की ओर से मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन शुरू की गई है. जो जिले भर में घूमकर खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता जांचने में लोगों की मदद करेगी.

जिला मेडिकल अधिकारी डॉ. सर्वजीत थापर ने बताया कि ये वैन जिले में 29 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी. कोई भी नागरिक इस मोबाइल लैब से अपने खाद पदार्थों का सैंपल जांच करा सकता है. खास बात ये है कि जांच के तुरंत बाद रिपोर्ट भी मिल जाएगी. इसके लिए सिर्फ 20 रुपये देने होंगे.

मिलावटखोरों की खैर नहीं! मोबाइल टेस्टिंग लैब वैन करेगी गुणवत्ता की जांच

मेडिकल अधिकारी ने बताया कि ये वैन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में आम नागरिकों, थोक विक्रेताओं और दुकानदारों को जागरूक करने के साथ-साथ आमजन की खाने की आदतों और खाद्य पदार्थों को किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है, इस बारे में भी विशेष प्रशिक्षण देगी.

ये भी पढ़िए: 7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म

डॉ. थापर ने बताया कि रेवाड़ी जिले में ये मोबाइल लैब 8 और 9 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल, रेवाड़ी लोकल एरिया 12 और 13 अक्टूबर को सीएचसी बावल, 14 और 15 अक्टूबर को उपमंडल स्तर कोसली, 16 और 19 अक्टूबर को उप मंडल स्तर कोसली और बस स्टैंड कोसली, 20 और 21 अक्टूबर को पीएससी धारूहेड़ा, 22 और 23 अक्टूबर को सब्जी मंडी रेवाड़ी, 26 और 27 अक्टूबर को सीएचसी गुरावड़ा और 28 और 29 अक्टूबर को सीएचसी नाहड़ में उपलब्ध रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.