रेवाड़ी: विजयनगर में देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. बदमाश दीवार फांद कर घर में घुसे और युवक को तीन गोलियां मारी. गंभीर रूप से घायल युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. मामले में घायल युवक की बहन नीतू ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
नीतू का आरोप है कि उसके भाई को पहले ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. जिसके जिसको लेकर मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत भी दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसकी वजह से बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
शहर के विजयनगर स्थित गली नंबर 12 में सुनील नाम का युवक 8 साल से किराए पर रह रहा था. रात डेढ़ बजे के करीब बाइक पर सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. एक बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसा और दो बदमाशों ने पहरेदारी की. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर नींद से उठी सुनील की पत्नी और बेटी ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: खेतों में जानवर घुसे तो दबंगों ने कर दी दलित युवक की हत्या
वहीं थाना प्रभारी विजेंद्र के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक वो आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज के खंगाल रही है ताकि आरोपियों को काई सुराग लग सके. फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. वहीं सुनील नाम के युवक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. रोहतक पीजीआई में युवक का इलाज जारी है.