रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार देर शाम शराब के एक ठेके पर मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने गोकलगढ़ गांव पहुंचकर एक घर के बाहर फायरिंग कर ( FIRING OUTSIDE A HOUSE IN Rewari) दी. वारदात देर रात साढ़े 11 बजे हुई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद 3 नामजद बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव का रहने वाला भारत और अमन बुधवार की रात 10 बजे गांव के टी-प्वॉइंट के पास स्थित एक दुकान से शराब लेने गए थे. शराब लेने के बाद पास में ही लगी रेहड़ी पर दोनों सलाद खरीद रहे थे इसी दौरान गांधी, भड्डू और छोटू नाम के 3 शख्स पहुंच गए. इस बीच दोनो पक्षों में पहले तो मामूली कहासुनी हुई. देखते ही देखते इन तीनों आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी.
अमन ने अपने किसी साथी महेश को फोन कर बुला लिया. महेश ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर घर भेज दिया. रात साढ़े 11 बजे भारत अपने साथी अमन के साथ घर बैठा हुआ था. तभी एक स्कूटी और बाइक पर सवार होकर छोटू, गांधी और भड्डू अपने साथियों के साथ भारत के घर पहुंचे और फिर फायरिंग शुरु कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल गए.
फायरिंग के बाद तीनों बदमाशो ने अमन को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. भारत ने गोली चलने की सूचना तुरंत सदर पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और 3 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. हालांकि वारदात को अंजाम देने वालों में शामिल एक भी बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP