ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश! प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर युवक पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक - गांव धनोरा निवासी अमन

रेवाड़ी में बदमाशों के हौंसले बुलंद है. दिनदहाड़े स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बेखौफ बदमाशों ने कुल्हाड़ी, रॉड और लाठी डंडों से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की.

Miscreants attack property dealer office in Rewari crime news
प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर युवक पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:29 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बदमाशों को पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है. दरअसल, बुधवार को दिनदहाड़े स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए 10 से 12 बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान वहां बैठा एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. बदमाशों ने लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला किया है. सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. हमलावरों ने मौके से साढ़े 24 हजार कैश भी छीन लिया.

इस मौके पर रेवाड़ी सीआईए पुलिस व मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित के अनुसार कन्हैयालाल पोसवाल चौक निवासी सचिन ने अपने घर के पास ही सचिन रियल एस्टेट के नाम से प्रॉपर्टी का ऑफिस खुला हुआ है. बुधवार की दोपहर सचिन अपने अन्य साथियों के साथ ऑफिस में बैठा हुआ था. तभी एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए करीब 10 से 12 बदमाशों ने ऑफिस पर धावा बोल दिया.

बदमाशों ने सचिन से 24,500 रुपए छीन लिए. साथ ही उसके साथी पर कुल्हाड़ी, रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बदमाश यहीं नहीं रुके, उन्होंने ऑफिस के तमाम शीशे तोड़ डाले और सामान भी बाहर फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस डीएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में होटल में व्यक्ति ने की खुदकुशी, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

हमला करने वालों में गांव धनोरा निवासी अमन व दो अन्य लोगों की भूमिका है. सचिन ने बताया कि आरोपी अमन व उसके साथी कुछ दिनों से रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर ही उनके ऑफिस पर हमला किया गया. सचिन ने यह भी बताया कि अमन एक नामी बदमाश है, जो एक मर्डर के मामले में लंबी सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया है. इसके बाद से ही वह तमाम प्रॉपर्टी डीलर व अन्य व्यापारियों से लगातार रंगदारी की कॉल कर रहा है और नहीं देने पर उन पर हमला भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऐसी मर्डर मिस्ट्री कि ओटीटी की क्राइम सीरीज भूल जाएंगे, कोर्ट ने हत्या की दोषी युवती को सुनाई उम्रकैद की सजा

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बदमाशों को पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है. दरअसल, बुधवार को दिनदहाड़े स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए 10 से 12 बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान वहां बैठा एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. बदमाशों ने लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला किया है. सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. हमलावरों ने मौके से साढ़े 24 हजार कैश भी छीन लिया.

इस मौके पर रेवाड़ी सीआईए पुलिस व मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित के अनुसार कन्हैयालाल पोसवाल चौक निवासी सचिन ने अपने घर के पास ही सचिन रियल एस्टेट के नाम से प्रॉपर्टी का ऑफिस खुला हुआ है. बुधवार की दोपहर सचिन अपने अन्य साथियों के साथ ऑफिस में बैठा हुआ था. तभी एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए करीब 10 से 12 बदमाशों ने ऑफिस पर धावा बोल दिया.

बदमाशों ने सचिन से 24,500 रुपए छीन लिए. साथ ही उसके साथी पर कुल्हाड़ी, रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बदमाश यहीं नहीं रुके, उन्होंने ऑफिस के तमाम शीशे तोड़ डाले और सामान भी बाहर फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस डीएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में होटल में व्यक्ति ने की खुदकुशी, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

हमला करने वालों में गांव धनोरा निवासी अमन व दो अन्य लोगों की भूमिका है. सचिन ने बताया कि आरोपी अमन व उसके साथी कुछ दिनों से रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर ही उनके ऑफिस पर हमला किया गया. सचिन ने यह भी बताया कि अमन एक नामी बदमाश है, जो एक मर्डर के मामले में लंबी सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया है. इसके बाद से ही वह तमाम प्रॉपर्टी डीलर व अन्य व्यापारियों से लगातार रंगदारी की कॉल कर रहा है और नहीं देने पर उन पर हमला भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऐसी मर्डर मिस्ट्री कि ओटीटी की क्राइम सीरीज भूल जाएंगे, कोर्ट ने हत्या की दोषी युवती को सुनाई उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.