रेवाड़ी: माजरा शयोराज गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा का शव क्लास रूम में मिला. खबर है कि नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या की है. सूचना मिलते ही अध्यापकों ने नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने नाबालिग छात्रा को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन और रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में जोहड़ में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, 12 घंटे बाद बरामद हुआ शव
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार माजरा शयोराज गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल में 17 साल की छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. रोजाना की तरह वो शुक्रवार को स्कूल गई थी, लेकिन उसने क्लास रूम में ही आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि छात्रा सब्जेक्ट चेंज करना चाहती थी, लेकिन अध्यापक सब्जेक्ट चेंज नहीं करने का दबाव बना रहा था. टीचर से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
मृतक की छोटी बहन भी स्कूल में पढ़ती है, उसने बताया कि उसकी बहन हिस्ट्री का सब्जेक्ट चेंज करना चाहती थी. दोपहर के समय टीचर ने बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन में स्कूल टीचर उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को जब टीचर की इस हरकत के बारे में पता चला तो उन्होंने टीचर को जमकर पीटा. पुलिस ने बीच-बचाव कर टीचर को छुड़ाया.
रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि परिजनों ने टीचर पर लड़की को परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.