रेवाड़ी: वीरवार को रेवाड़ी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप (minor girl gangrape in rewari) की खबर सामने आई है. खबर है कि दो युवकों ने पहले तो नाबालिग लड़की का अपहरण किया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
पुलिस के मुताबिक दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार खोल थाना क्षेत्र निवासी 14 साल की लड़की रात के वक्त घर से लघुशंका के लिए बाहर गई थी. इसी दौरान गांव का एक युवक उसका मुंह दबाकर पुराने मकान में ले गया. जहां पर आरोपी का एक साथी पहले ही मौजूद था. खबर है कि दोनों ने मिलकर नाबालिग का रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- पलवल में तीन साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद रोते हुए लड़की अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. रात में ही परिजनों ने इसकी सूचना खोल थाना पुलिस को दी. खोल थाना पुलिस ने मामले में तुरंत केस दर्ज कर लड़की का मेडिकल कराया और मामला दर्ज कर लिया. रेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी कुणाल अभी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. SHO कृष्ण कुमार ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.