रेवाड़ी: समान काम और समान वेतन की मांग को लेकर मिड-डे-मिल वर्कर्स ने मनोहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्कूल में सब्जी उगाने के आदेश
इन वर्कर्स का कहना है कि सरकार हमें स्थायी करे और हमें समान काम के लिए समान वेतन दे. आपको बता दें कि सरकार इन मिड-डे-मील वर्कर को सब्जी स्कूल में ही उगाने के लिए कहा गया है.
ये भी जाने- हरियाणा में क्लर्क भर्ती पर कैप्टन अजय यादव का बड़ा बयान, कहा- 15 लाख में बिका एक पेपर
18 हजार रुपये वेतन की मांग की
इन लोगों ने सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप है और कहा कि मात्र साढ़े 3 हज़ार रुपये बढ़ाने से कुछ नहीं होगा. इसलिए सरकार को उनके काम के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी करते हुए कम से कम 18 हज़ार रुपये वेतन की मांग की. ताकि वो अपना परिवार का ठीक तरह से पालन-पोषण कर सकें.
अगर मांग नहीं मानी तो जाएंगे जंतर-मंतर
उन्होंने कहा है कि वो अपनी मांग को लंबे समय से सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को मानने में आनाकानी कर रही है. अगर सरकार अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आगामी 30 सितंबर को जंतर-मंतर पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे.