रेवाड़ीः कोरोना वायरस महामारी के बीच लगातार लोगों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए वरदान अस्पताल सामने आया है. रविवार को वरदान अस्पताल के संचालक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मयों को मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स दिए हैं. इसके अलावा अस्पताल कर्मियों द्वारा पुलिसकर्मयों को दीये भी दिए गए हैं ताकि वो पीएम की अपील के अनुसार ड्यूटी पर ही 9 बजे दीये जला सके.
सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी
वरदान अस्पताल के संचालक डॉ.पवन गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव करना बहुत जरूरी है. संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हमें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना चाहिए और अपने हाथों को सैनिटाइजर करते रहें. इसके साथ-साथ साबुन से भी हाथ धोते रहें, मुंह को ढक कर रखें और बाहर ना जाएं ताकि कोरोना से बचा जा सके.
पुलिस वालों को बांटे दीये
पवन गोयल ने बताया कि 5 अप्रेल को पीएम मोदी द्वारा रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर अपने घरों में ही रहकर दीये, मोमबत्ती या टोर्च जलाएं. इसको देखते हुए हमने रेवाड़ी शहर के सभी नाकों पर जाकर अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों को दीये भेंट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस कदम से देश की एकता दिखेगी.
ये भी पढे़ंः एकजुटता के संदेश के साथ आज रात नौ बजे जलाएं दीप, पीएम ने किया था आह्वान