रेवाड़ी: गांव नाहड़ निवासी एक विवाहिता ससुराल में ही फंदे पर झूलती मिली. मायके वालों ने ससुराल पक्ष हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
भिवानी के गांव रूपगढ़ निवासी 22 वर्षीय आरती की शादी ठीक 1 साल पहले 10 मार्च 2019 को गांव नाहड़ निवासी कपीस यादव के साथ हुई थी. आरोप है कि विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर शुरू से ही परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते वे एक बार अपने मायके भी चली गई थी लेकिन बाद में ससुराल पक्ष अपनी गलती स्वीकार कर उसे वापस ले आया था.
मंगलवार को आरती अपने कमरे में ही फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली. सूचना के बाद मायके वाले भी पहुंच गए आरती की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने फांसी दे दी.
ये भी जानें- CORONA: गोहाना नागरिक अस्पताल में बनाई गई अलग ओपीडी
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
कोसली थाना पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को भी सौंप दिया गया. साथ ही आरोपी ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.