रेवाड़ी: गांव ढाणा में फाटक के करीब ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सतेंद्र निवासी ढ़ाणा आवासीय क्षेत्र के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.
जांच अधिकारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक सतेंद्र की आयु 30 वर्ष थी. हादसा कैसे हुआ और वह किस गाड़ी की चपेट में आया इसकी जांच की जा रही है.