रेवाड़ी: पुलिस ने गांव तुर्कीयावास में सुंदरलाल को घर से जबरदस्ती उठाकर मारपीट करने के मामले में मृतक के जीजा जैतपुर निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जीजा का भाई और उसका पिता भी नामजद है, लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी बाकी है.
मृतक के भाई देशराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी बहन का विवाह पवन कुमार के साथ हुआ था, लेकिन पवन ने उनकी बहन को मायके में छोड़ रखा था. जिसको लेकर पवन गांव तुर्कीयावास आकर झगड़ा करता था.
उसने बताया कि 15 दिन पहले पवन अपने परिजनों के साथ गाड़ी लेकर गांव में आया और दिनदहाड़े सुंदरलाल को उठाकर अपने गांव जैतपुर ले गया. वहां उसकी जमकर पिटाई की और गंभीर हालत में उसे वापस तुर्कीयावास फेंककर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- सोहना: गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सदर थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई कार और बाइक बरामद कर ली है.
आखिर घरेलू झगड़े के चलते जीजा अपने साले की मौत की वजह बन गया. साले की इलाज के दौरान मौत होने के बाद जीजा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. इस वारदात में अन्य लोगों के भी नाम शामिल है. उनकी भी सदर थाना पुलिस धरपकड़ कर रही है. जल्द ही बाकी आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.