रेवाड़ी: आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव को ज्ञापन सौंपकर सुपरवाइजर्स के ऑनलाइन हुए ट्रांसफर को रद्द करने की मांग की है. एसोसिएशन ने ऑनलाइन ट्रांसफर के विरोध में जिला महिला और बाल विकास विभाग अधिकारी कार्यकाल पहुंचकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
एसोसिएशन की प्रधान सविता ने कहा कि विभाग की ओर से 5 अगस्त को महिला सुपरवाइजर्स के ऑनलाइन स्थानांतरण किए गए हैं. इनमें से 8 सुपरवाइजर्स का स्थानांतरण 150 से 350 किलोमीटर दूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच इतनी दूर ट्रांसफर के बाद सुपरवाइजर्स और उनके परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.
सविता ने कहा कि उन्हें लगता था कि ऑनलाइन ट्रांसफर की नीति के तहत बिना किसी सिफारिश के उनके ट्रांसफर उनके फॉर्म में भरे गए स्टेशन पर कर दिए जाएंगे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और उन्हें मांग के उल्ट दूर दराज फेंक दिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों के ट्रांसफर किए गए हैं. उनमें ऐसी महिलाएं शामिल हैं जो एक साल बाद या तो सेवानिवृत्त होने वाली हैं. या फिर अविवाहित, विधवा और बीमार हैं.
इन सुपरवाइजर्स के हुए ऑनलाइन ट्रांसफर
- रचना रेवाड़ी से रानिया जिला सिरसा
- स्नेहलता रेवाड़ी से जाखल जिला फतेहाबाद
- स्नेहलता रेवाड़ी से पुन्हाना जिला मेवात
- योगेश कुमारी रेवाड़ी से मोरनी जिला पंचकूला
- नीरू रेवाड़ी से फरीदाबाद
- पिंकी शर्मा रेवाड़ी से बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद
- शिवानी रेवाड़ी से होडल जिला पलवल
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम का कोरोना रिकवरी रेट 92% से ज्यादा, हर रोज ठीक हो रहे 100 से ज्यादा मरीज
वहीं सुपरवाइजर्स ने कहा कि ट्रांसफर के दौरान हरियाणा सरकार ने उनके परिवार के बारे में नहीं सोचा और ना ही इस बारे में विचार किया गया कि आखिर कोरोना काल में वो इतनी दूर-दराज के इलाकों में कैसे सुरक्षित रह पाएंगी? ज्ञापन सौंपकर सभी सुपरवाइजर्स ने सीएम से ट्रांसफर को रद्द करने की मांग की है.