रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. रेवाड़ी जिले में लेडी डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला डॉक्टर ने न्यूरो सर्जन पर स्टाफ के जरिए नजर रखने का आरोप लगाया है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि, न्यूरो सर्जन ने उसकी 8 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी है. इसके अलावा पीड़िता ने कहा है कि न्यूरो सर्जन ने फोन पर मैसेज भी भेजे गए हैं. पीड़ित महिला डॉक्टर की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में ही खुद का अस्पताल चलाने वाली 33 वर्षीय लेडी डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दी है कि करीब डेढ़ साल से शहर में ही अस्पताल चलाने वाले न्यूरो सर्जन डॉक्टर एसएन मणिकंदन उन्हें परेशान कर रहा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि मैसेज के जरिए डॉक्टर उन्हें रात को अपने साथ सोने का ऑफर भी दे रहा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि जब कभी उन्हें रात के वक्त अपनी अस्पताल में डिलीवरी के लिए जाना पड़ता था तो आरोपी डॉक्टर उनका पीछा करता था. जिसके बाद वह परेशान होकर उसने सारी बात अपने पति को बताई.
महिला डॉक्टर के द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. महिला डॉक्टर आखिर मेरा नाम क्यों ले रही है, मुझे नहीं पता है. मेरे खिलाफ एफआई दर्ज है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. अगर पुलिस द्वारा मुझे बुलाया जाएगा तो जांच में जरूर सहयोग करूंगा, ताकि यह पता चल सके कि आरोपों में कितनी सच्चाई है. - डॉक्टर एसएन मणिकंदन, न्यूरो सर्जन
पीड़ित महिला डॉक्टर की शिकायत शहर थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा- 354 ए, 354 डी, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है. इस मामले में आरोपी डॉक्टर से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. - राकेश कुमार, शहर थाना प्रभारी