ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कुछ इस अंदाज में किन्नरों ने मांगी होली की बधाई - rewari holi preparation

रेवाड़ी में किन्नर समाज की ओर से बाजार में ढोल की थाप पर डांस किया गया. किन्नर डांस के साथ-साथ होली के गाने भी गाते दिखाई दिए. किन्नरों ने लोगों से होली की बधाई मांगी.

kinnar samaj dance for holi
किन्नर समाज ने मांगी होली की बधाई
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:15 PM IST

रेवाड़ी: होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में बाजारों में रौनक और भीड़ बढ़ गई है. रेवाड़ी में भी होली के लिए बाजार सज चुके हैं. वहीं इस बीच किन्नरों ने भी बाजारों में घूमकर होली की बधाई मांगना शुरू कर दिया है.

रेवाड़ी में किन्नर समाज की ओर से बाजार में ढोल की थाप पर डांस किया गया. किन्नर डांस के साथ-साथ होली के गाने भी गाते दिखाई दिए. किन्नरों ने लोगों से होली की बधाई मांगी. साथ ही किन्नरों ने बधाई के बदले लोगों को दुआएं देते हुए होली की मुबारक बाद भी दी. किन्नरों ने कहा कि वो हर साल इसी तरह लोगों से होली की बधाई लेते है. उन्होंने कहा कि वो लोगों को बधाई के बदले दुआ भी देते हैं कि उनकी ये होली अच्छी गुजरे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए: Corona से लोगों में दहशत, मार्केट में बढ़ी मास्क और हैंड सैनिटाइजर की मांग

इस बार होली 10 मार्च को पड़ रही है. जानिए होली से जुड़े कुछ शुभ मुहूर्त

  • होलिका दहन मुहूर्त- शाम 6 बजकर 22 मिनट से रात 8 बजकर 49 मिनट तक 18:22 से 20:49
  • भद्रा पूंछ- सुबह 9 बजकर 37 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक
  • भद्रा मुख- 10 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक
  • पूर्णिमा तिथि आरंभ- सुबह 3 बजकर 3 मिनट से (9 मार्च 2020)
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त- रात 11 बजकर 16 मिनट तक (9 मार्च 2020)

रेवाड़ी: होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में बाजारों में रौनक और भीड़ बढ़ गई है. रेवाड़ी में भी होली के लिए बाजार सज चुके हैं. वहीं इस बीच किन्नरों ने भी बाजारों में घूमकर होली की बधाई मांगना शुरू कर दिया है.

रेवाड़ी में किन्नर समाज की ओर से बाजार में ढोल की थाप पर डांस किया गया. किन्नर डांस के साथ-साथ होली के गाने भी गाते दिखाई दिए. किन्नरों ने लोगों से होली की बधाई मांगी. साथ ही किन्नरों ने बधाई के बदले लोगों को दुआएं देते हुए होली की मुबारक बाद भी दी. किन्नरों ने कहा कि वो हर साल इसी तरह लोगों से होली की बधाई लेते है. उन्होंने कहा कि वो लोगों को बधाई के बदले दुआ भी देते हैं कि उनकी ये होली अच्छी गुजरे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए: Corona से लोगों में दहशत, मार्केट में बढ़ी मास्क और हैंड सैनिटाइजर की मांग

इस बार होली 10 मार्च को पड़ रही है. जानिए होली से जुड़े कुछ शुभ मुहूर्त

  • होलिका दहन मुहूर्त- शाम 6 बजकर 22 मिनट से रात 8 बजकर 49 मिनट तक 18:22 से 20:49
  • भद्रा पूंछ- सुबह 9 बजकर 37 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक
  • भद्रा मुख- 10 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक
  • पूर्णिमा तिथि आरंभ- सुबह 3 बजकर 3 मिनट से (9 मार्च 2020)
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त- रात 11 बजकर 16 मिनट तक (9 मार्च 2020)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.