रेवाड़ी: तीनों पालिका चेयरपर्सन चुनावों में चुनावों में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है. धारूहेड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह ने जीत हासिल की है. कंवर सिंह ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार को 3048 वोटों से हराया है.
जीत हासिल करने के बाद कंवर सिंह मीडिया से मुखाबित हुए. उन्होंने कहा कि ये जीत जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि वो जनता के आभारी हैं और आने वाले वक्त में वो जनता से किए वादों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे.
बता दें कि तीनों नगर पालिका के चेयरपर्सन चुनाव में बीजेपी-जेजेपी को तगड़ा झटका लगा है. धारूहेड़ा के अलावा सांपला और उकलाना में भी बीजेपी-जेजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. सांपला नगर पालिका के चेयरपर्सन पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार पूजा ने बाजी मारी है. पूजा ने बीजेपी प्रत्याशी सोनू को 4206 वोट से हराया है.
ये भी पढ़िए: नगर पालिका चेयरपर्सन चुनाव में तीनों जगह बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की हार
वहीं अगर बात करें उकलाना नगर पालिका की तो वहां से चेयरपर्सन पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सुशील साहू ने जीत हासिल की है. सुशील साहू ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार महेंद्र सोनी को हराया है. इसके अलावा अगर बात करें