रेवाड़ी: जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित कराने के लिए रेवाड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करना उचित नहीं है.
केंद्र सरकार हर वर्ग पर अन्याय कर रही है. मई महीने में आयोजित होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी ये अच्छी पहल थी, लेकिन सितंबर महीने में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को कम से कम 3 महीने के लिए और रद्द कर देना चाहिए. ताकि संक्रमण का खतरा कम हो जाए.
उन्होंने कहा कि कोरोना का पीक समय चल रहा है. विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करना ठीक नहीं है. जेईई और नीट की परीक्षा देने के लिए लाखों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे. इससे भीड़ एकत्रित होगी और कोरोना के फैलने का भय बना रहेगा.
बता दें कि नीट-जेईई परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की जनविरोधी नीतियां और किसान विरोधी बयान खुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे: हुड्डा