ETV Bharat / state

रेवाड़ीः जेई हत्याकांड का एक और आरोपी काबू, पहले हो चुकी हैं 10 गिरफ्तारियां - रेवाड़ी जेई हत्या आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी पुलिस ने साल 2019 में जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.

rewari murder accused arrested
रेवाड़ीः जेई हत्याकांड का एक और आरोपी काबू, पहले हो चुकी है 10 गिरफ्तारियां
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:40 PM IST

रेवाड़ीः साल 2019 में जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. बता दें आरोपी ने पिछले साल 31 दिसंबर की रात शहर के हंस नगर में बिजली निगम के रिटायर्ड जेई रोशनलाल के घर में घुसकर हत्या की थी.

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के शामली जिले के नाला हाल निवासी विक्की उर्फ मोनू उर्फ इमरान के रूप में हुई है. आरोपित को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. रामपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 की रात शहर के मोहल्ला हंस नगर निवासी रोशन लाल और उसकी पत्नी दोनों घर में सोए हुए थे. इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद बदमाशों ने उनके घर में डकैती डाल दी थी.

रेवाड़ीः जेई हत्याकांड का एक और आरोपी काबू, पहले हो चुकी है 10 गिरफ्तारियां

लूट के बाद की हत्या

बदमाशों ने घर में रखी लाखों रुपए की नगदी लूट ली थी और विशेष विरोध करने पर रोशन लाल व उसकी पत्नी पर भी हमला कर दिया था. इस हमले में रोशन लाल की मौत हो गई थी. पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ दिन बाद ही कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ेंः शादी के 8 दिन बाद ही पूरे परिवार को जहर देकर दुल्हन फरार, साथ ले गई जेवरात और नकदी

2 दिन की रिमांड पर आरोपी

आरोपियो से पूछताछ में विक्की उर्फ सोनू उर्फ इमरान का नाम भी सामने आया था. रामपुरा थाना पुलिस ने अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपित पर हत्या आर्म्स एक्ट डकैती व अन्य मामले में दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रेवाड़ीः साल 2019 में जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. बता दें आरोपी ने पिछले साल 31 दिसंबर की रात शहर के हंस नगर में बिजली निगम के रिटायर्ड जेई रोशनलाल के घर में घुसकर हत्या की थी.

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के शामली जिले के नाला हाल निवासी विक्की उर्फ मोनू उर्फ इमरान के रूप में हुई है. आरोपित को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. रामपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 की रात शहर के मोहल्ला हंस नगर निवासी रोशन लाल और उसकी पत्नी दोनों घर में सोए हुए थे. इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद बदमाशों ने उनके घर में डकैती डाल दी थी.

रेवाड़ीः जेई हत्याकांड का एक और आरोपी काबू, पहले हो चुकी है 10 गिरफ्तारियां

लूट के बाद की हत्या

बदमाशों ने घर में रखी लाखों रुपए की नगदी लूट ली थी और विशेष विरोध करने पर रोशन लाल व उसकी पत्नी पर भी हमला कर दिया था. इस हमले में रोशन लाल की मौत हो गई थी. पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ दिन बाद ही कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ेंः शादी के 8 दिन बाद ही पूरे परिवार को जहर देकर दुल्हन फरार, साथ ले गई जेवरात और नकदी

2 दिन की रिमांड पर आरोपी

आरोपियो से पूछताछ में विक्की उर्फ सोनू उर्फ इमरान का नाम भी सामने आया था. रामपुरा थाना पुलिस ने अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपित पर हत्या आर्म्स एक्ट डकैती व अन्य मामले में दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.