ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मैराथन के रुपये से गरीब बच्चों को देंगे शिक्षा, 4200 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन - रेवाड़ी में कब होगी मैराथन

गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाली संस्था माइल्ज टू एजुकेट संस्था द्वारा 1 दिसंबर को रेवाड़ी में हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, मैराथन को 4 श्रेणियों में बांटा गया है.

माइल्ज टू एजुकेट संस्था द्वारा 1दिसंबर को रेवाड़ी में हाफ मैरॉथान का आयोजन किया जाएगा
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:37 PM IST

रेवाड़ी: गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाली संस्था माइल्ज टू एजुकेट संस्था द्वारा 1दिसंबर को रेवाड़ी में हाफ़ मैरॉथान का आयोजन किया जाएगा. संस्था ने अध्यक्ष ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर बताया कि हाफ मैराथन का आयोजन बीएमजी एलीगेंट सिटी से शुरू होगी. मैराथन को चार श्रेणियों में रखा गया है जिसमें 3 किलोमीटर, 7 किलोमीटर, 10.5 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दौड़ शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस मैराथन में 5000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है और अब तक 4200 लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. 6 साल से कम उम्र के बच्चे भाग नहीं ले सकते हैं. 6 साल से ऊपर के बच्चों को अगर-अगर श्रेणी अनुसार दौड़ में शामिल किया जाएगा.

रेवाड़ी में मैराथन के रुपये से गरीब बच्चों के देंगे शिक्षा

मैराथन के रुपये से गरीबों को शिक्षा
माइल्ज टू एजुकेट संस्था के अध्यक्ष सचदेवा ने बताया कि संस्था रेवाड़ी के उन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाती है, जो गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाते हैं. संस्था के दो स्कूल पालहावास व बावल में सुचारु रूप से चल रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य उन जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा के लिए रुपये जुटाना है.

ये भी पढ़ें;रोहतक में कर्मचारी महासंघ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट की बैठक में मांग पूरी करने की मांग

रेवाड़ी: गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाली संस्था माइल्ज टू एजुकेट संस्था द्वारा 1दिसंबर को रेवाड़ी में हाफ़ मैरॉथान का आयोजन किया जाएगा. संस्था ने अध्यक्ष ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर बताया कि हाफ मैराथन का आयोजन बीएमजी एलीगेंट सिटी से शुरू होगी. मैराथन को चार श्रेणियों में रखा गया है जिसमें 3 किलोमीटर, 7 किलोमीटर, 10.5 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दौड़ शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस मैराथन में 5000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है और अब तक 4200 लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. 6 साल से कम उम्र के बच्चे भाग नहीं ले सकते हैं. 6 साल से ऊपर के बच्चों को अगर-अगर श्रेणी अनुसार दौड़ में शामिल किया जाएगा.

रेवाड़ी में मैराथन के रुपये से गरीब बच्चों के देंगे शिक्षा

मैराथन के रुपये से गरीबों को शिक्षा
माइल्ज टू एजुकेट संस्था के अध्यक्ष सचदेवा ने बताया कि संस्था रेवाड़ी के उन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाती है, जो गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाते हैं. संस्था के दो स्कूल पालहावास व बावल में सुचारु रूप से चल रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य उन जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा के लिए रुपये जुटाना है.

ये भी पढ़ें;रोहतक में कर्मचारी महासंघ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट की बैठक में मांग पूरी करने की मांग

Intro:मेरॉथान में दौड़ेंगे 5 हजार लोग, 4200 ने कराया रजिस्ट्रेशन
रेवाड़ी, 18 नवम्बर।Body:माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था द्वारा एक दिसंबर को रेवाड़ी में हाफ़ मेरॉथान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 5 हजार लोग भाग लेंगे।
रेवाड़ी के बीएमजी माल में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के प्रधान आशीष सचदेवा ने बताया कि बीएमजी एलीगेंट सिटी से शुरू होने वाली इस मेरॉथान को 4 श्रेणियों में रखा गया है, जिनमें 3 किलोमीटर, 7 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं। इस मेरॉथान में 6 साल से कम उम्र के बच्चे भाग नहीं ले सकते। उन्होंने बताया कि मैराथन को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा स्वास्थ्य व सुरक्षा समेत तमाम तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं 4200 लोगों ने मैराथन में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
सचदेवा ने बताया कि माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था रेवाड़ी के उन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाती है, जो ग़रीबी के कारण पढ़ नहीं पाते है। इस संस्था के दो स्कूल पालहावास व बावल में सुचारु रूप से चल रहे है। इसके अलावा संस्था द्वारा 150 से अधिक बच्चे रेवाड़ी के विभीन स्कूलों में पढ़ रहे है, जिसका सारा खर्चा यह संस्था उठाती है। इस मेरॉथान का उदेश्य भी उन जरूरतमंद बच्चों के लिए पैसा जुटाना है।
बाइट आशीष सचदेवा, प्रधान माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था
बाइट रविन्द्र, कोचConclusion:मेराथन के जरिये संस्था जुटाएगी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए धन 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.