रेवाड़ी: जिले में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को प्रंचड गर्मी से राहत मिली. आसमान में काले बादल छा गए. ज्यादातर जगहों में धूलभरी आंधी चली और बारिश भी हुई. जिससे कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर पड़े. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के कई इलाकों में हल्की से लेकर सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम का बदला मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत
हरियाणा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश ने पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई है.
हरियाणा में लोगों को मिली गर्मी से राहत
रेवाड़ी: जिले में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को प्रंचड गर्मी से राहत मिली. आसमान में काले बादल छा गए. ज्यादातर जगहों में धूलभरी आंधी चली और बारिश भी हुई. जिससे कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर पड़े. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के कई इलाकों में हल्की से लेकर सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है.
अब जल्द मिलेगी ई-उपचार की सेवा...
डिजिटल ओपीडी से मरीज और डॉक्टर्स दोनों के लिए फायदा
एक नम्बर से तुरंत डिस्प्ले होगा मरीज का स्टेट्स
ना एक्सरा फिल्म ना अल्ट्रासाउंड फिल्म की जरूरत
73 नागरिक अस्पताल में लाए गए
उम्मीद एक हफ्ते में होंगे चालू
रेवाड़ी, 25 मई।
एंकर----स्वास्थ्य सेवाओं में ऑनलाइन प्रणाली का फायदा अब जल्द रेवाड़ी के मरीज भी उठा पायेंगे ...वो ऐसे की नागरिक अपस्ताल में नए कम्प्यूटर्स आ गए है ...जिन्हें एक हफ्ते में ई उपचार सॉफ्टवेयर डालकर चालू किया जाएगा ...ई उपचार से फायदा ये होगा की मरीज अक एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद सबंधित डॉक्टर्स के पास सीधे मरीज की डिटेल्स पहुँच जायेगी ...ना मरीज को एक्सरे कॉपी की जरूरत पड़ेगी और ना अल्ट्रासाउंड कॉपी की ...क्योंकि सभी रिपोर्ट्स ऑनलाइन डॉक्टर्स के पास पहुँच जायेगी ..
वीओ -1 बता दे की वैसे तो प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं में ये ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया गया है ..और अधिकांश अस्पतालों में ये सिस्टम चालू भी हो गया है ...लेकिन देर से ही सही रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में भी ई उपचार जल्द शुरू होने जा रहा है .. इस सिस्टम को चालू करने के लिए चार लोगों की टीम पंचकुला से रेवाड़ी आई है ...जो अलग-अलग डिपार्टमेंट और विभिन्न विशेषज्ञों की ओपीडी में एक-एक कम्प्यूटर सिस्टम लगा ...एक उपचार नाम का सॉफ्टवेयर इंस्टोल करके डॉक्टर्स को इस बारे में जानकारी देगी ...
बाईट - डॉ सर्वजीत थापर -एसएमओ -नागरिक अस्पताल -रेवाड़ी
वीओ -2 अपस्ताल में कुल 73 कम्प्यूटर सिस्टम लगाए जाने है ..एसएमओ सर्वजीत थापर का कहना है की ई उपचार शुरू होने से मरीज को आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा ..जिसके बाद सबंधित डॉक्टर्स के पास मरीज की डिटेल पहुँच जायेगी ...मरीज जो खून की जाँच कराएँगे , एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड और सिटी स्केन सभी रिपोर्ट अब मरीज को हाथ में ना मिलकर सबंधित डॉक्टर्स के पास ऑनलाइन पहुँच जायेगी ...
बाईट - डॉ सर्वजीत थापर-एसएमओ, नागरिक अस्पताल-रेवाड़ी।
वीओ -3 इस सिस्टम की खास बात ये की मरीज एक नम्बर के मध्याम से हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकते है ...उम्मीद है की एक हफ्ते में मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ..जिससे मरीज और डॉक्टर्स दोनों को फायदा मिलेगा .