ETV Bharat / state

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बरामद किया 10 किलोग्राम गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार - Haryana State Narcotics Control Bureau

Rewari Crime News: नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की गुरूग्राम यूनिट ने रेवाड़ी जिले से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास कुल 10 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ (Ganja seized in Rewari) है.

Ganja seized in Rewari
रेवाड़ी के बावल थाने में दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 3:40 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Haryana State Narcotics Control Bureau) की गुरुग्राम टीम ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है. दोनों तस्कर राजस्थान से रेवाड़ी में गांजा से भरा कट्‌टा सप्लाई करने पहुंचे थे. पुलिस से बचने के लिए दोनो पहाड़ की आड़ में बाइक लेकर खड़े थे. नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर द्वारा दी गई पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने टांकड़ी पहाड़ के पास घेराबंदी की. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स की टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान से सटे हरियाणा के रेवाड़ी जिले के टांकड़ी गांव में दो गांजा तस्कर बाइक पर गांजा सप्लाई करने पहुंचने वाले हैं. सूचना के बाद नारकोटिक्स में तैनात एएसआई बिजेंद्र अपनी टीम के साथ टांकड़ी गांव में पहुंचे. मुखबिर द्वारा दी गई पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने टांकड़ी पहाड़ के पास घेराबंदी की तो वहां एक अलवर नंबर की बाइक पर दो शख्स खड़े दिखाई दिए. इनके पास एक प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी. पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया. उसके बाद इसकी सूचना बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता निर्माण मंडल राजेश को दी गई.

ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद बोरी को खोलकर चेक किया गया तो उसमें 10 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोपाल सिंह और धर्मेंद्र के रूप में हुई है. धर्मेन्द्र, भोपाल सिंह राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं. वहीं धर्मेंद्र पुतिना गांव का रहने वाला है.

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में तैनात बिजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी गांजा सप्लाई का काम करते हैं. राजस्थान से गांजा लाकर रेवाड़ी के आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता है. दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने गांजा और बरामद की गई बाइक को अपने कब्जे में लेने के बाद बावल थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बावल थाना पुलिस ने एक दिन पहले ही एक महिला को भी डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था.

रेवाड़ी: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Haryana State Narcotics Control Bureau) की गुरुग्राम टीम ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है. दोनों तस्कर राजस्थान से रेवाड़ी में गांजा से भरा कट्‌टा सप्लाई करने पहुंचे थे. पुलिस से बचने के लिए दोनो पहाड़ की आड़ में बाइक लेकर खड़े थे. नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर द्वारा दी गई पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने टांकड़ी पहाड़ के पास घेराबंदी की. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स की टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान से सटे हरियाणा के रेवाड़ी जिले के टांकड़ी गांव में दो गांजा तस्कर बाइक पर गांजा सप्लाई करने पहुंचने वाले हैं. सूचना के बाद नारकोटिक्स में तैनात एएसआई बिजेंद्र अपनी टीम के साथ टांकड़ी गांव में पहुंचे. मुखबिर द्वारा दी गई पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने टांकड़ी पहाड़ के पास घेराबंदी की तो वहां एक अलवर नंबर की बाइक पर दो शख्स खड़े दिखाई दिए. इनके पास एक प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी. पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया. उसके बाद इसकी सूचना बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता निर्माण मंडल राजेश को दी गई.

ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद बोरी को खोलकर चेक किया गया तो उसमें 10 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोपाल सिंह और धर्मेंद्र के रूप में हुई है. धर्मेन्द्र, भोपाल सिंह राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं. वहीं धर्मेंद्र पुतिना गांव का रहने वाला है.

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में तैनात बिजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी गांजा सप्लाई का काम करते हैं. राजस्थान से गांजा लाकर रेवाड़ी के आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता है. दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने गांजा और बरामद की गई बाइक को अपने कब्जे में लेने के बाद बावल थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बावल थाना पुलिस ने एक दिन पहले ही एक महिला को भी डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Apr 16, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.