रेवाड़ी: पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ की मुहिम रेवाड़ी जिले के गांव भूरथला में दम तोड़ रही है. दरअसल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाहड़ द्वारा गांव भूरथला में शमशान घाट की सफाई को लेकर 10 सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई थी.
सूखे पेड़ों के साथ चढ़ी हरे पेड़ों की बलि
पेड़ काटने की अनुमानित कीमत 18,311 रुपये थी, लेकिन बोली इससे ज्यादा 35 हजार रुपये में छूटने की वजह से ठेकेदार ने पंचायत के साथ मिलकर कीमत वसूलने के लिए सूखे पेड़ों के साथ दर्जनों हरे पेड़ भी काट डाले.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सिरसा में बन रहा पक्षियों के लिए 21 मंजिला आशियाना, 30 लाख रुपये आएगी लागत
जबकि सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति के समय ये साफ तौर पर कहा गया था कि एक भी पेड़ ज्यादा काटा गया तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ठेकेदार का टेंडर भी कैंसल किया जाएगा, लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखते हुए मौजूदा पंचायत से मिलकर ठेकेदार ने हरे पेड़ों पर अपनी कुल्हाड़ी चला ही दी.
ग्रामीणों ने की सख्ती कानूनी कार्रवाई की मांग
अब ग्राणीणों ने मांग की है कि हरे पेड़ों को काटने में शामिल सभी लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि पर्यावरण को बचाने की मुहिम को सिरे चढ़ाया जा सके.