रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में फ्रॉड का मामला (Fraud in Rewari) सामने आया है. रेवाड़ी में किसान के साथ धोखाधड़ी की गई. किसान के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए गए. किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके खाते से 46 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि 10 साल पहले गुम हुए मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी ने उनके खाते से पैसे निकाले हैं. पीड़ित ने साइबर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक कस्बा बावल के रहने वाले राजेन्द्र ने अपना खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुलवाया था. उसने बैंक से कोई एटीएम कार्ड नहीं बनवाया (Farmer cheated in Rewari) था. जब उन्होंने रूटीन के तहत अपना बैंलेंस चेक किया तो उनके खाते से 46 लाख 1 हजार 665 रुपए गायब मिले. बैलेंस देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. राजेन्द्र ने तुरंत बैंक में जाकर संपर्क किया तो पता चला कि उनके साथ फ्रॉड कर शातिर ने ये नकदी खाते से निकाली है. इसके बाद राजेन्द्र ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने केस दर्ज कर खाते से संबंधित तमाम जानकारी जुटाने के बाद केस दर्ज कर लिया (Farmer cheated in Bawal) है. राजेन्द्र ने फ्रॉड से संबंधित जानकारी जुटाई तो पता चला कि 10 साल पहले उनका एक मोबाइल नंबर गायब हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उस नंबर को दोबारा नहीं लिया. ये नंबर ही उसके बैंक खाते से ऐड था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी नंबर का प्रयोग कर शातिर ने उनके खाते से इतनी मोटी रकम गायब कर दी.
यह भी पढ़ें-धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा पुलिस की झारखंड में कार्रवाई, एक महिला को किया गिरफ्तार
राजेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बैंक खाते में पुराना नंबर ही ऐड रहा, लेकिन इस नंबर के गुम होने की जानकारी उन्होंने बैंक में नहीं दी. साथ ही बैंक में नया ATM भी जारी करवाने के लिए कोई एप्लीकेशन नहीं दिया. कुछ समय पहले उसने बैंक जाकर आधार नंबर से पैसे निकालने की परमिशन जरूर ली थी. आधार कार्ड के जरिए ही वह समय-समय पर खाते से पैसे निकालते थे. पैसे निकालने गया तो उसने अपना बैलेंस भी पूछ लिया. उसके बाद वह दंग रह गए, क्योंकि उनके खाते से 46 लाख से ज्यादा रुपये निकल चुके थे. राजेन्द्र का कहना है कि शातिर व्यक्ति ने 10 साल पहले गुम हुई सिम के जरिए ही उसके साथ धोखाधड़ी की (fraud case in rewari) है.
राजेन्द्र के परिवार के मुताबकि 2 साल पहले उन्होंने लाखों रुपये की जमीन बेची थी. जमीन बेचने की एवज में मिली इतनी मोटी रकम ही उन्होंने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में सेव की थी. आए दिन होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए वह एटीएम कार्ड भी यूज नहीं करते थे, लेकिन शातिर ने अब पुराने नंबर का दुरुपयोग कर उनके साथ इतनी बड़ी धोखाधड़ी कर दी.