रेवाड़ी: जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक सोसायटी में क्रिकेट मैच पर चल रहे सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ हुआ (Betting In Rewari) हैं. पुलिस ने एक फ्लैट से चार सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख कैश के अलावा लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
थाना प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर हाइवे के पास सालावास गांव के प्लेटिनम विला सोसायटी के एक फ्लैट में आईपीएल के कराची VS इस्लामाबाद क्रिकेट मैच पर कुछ बुकिज सट्टा लगवा रहे है. सूचना के बाद एक टीम ने विला के फ्लैट नंबर E-61 पर रेड की और फ्लैट को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान पहली मंजिल पर बने एक कमरे में चार बुकिज बैठे मिले. इनके पास से लैपटॉप के जरिए फंटर से मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी के साथ हुई लूटपाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने चारों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन, लेपटॉप, डायरी, 1 लाख 30 हजार 310 रुपए कैश बरामद किए. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव संगवाड़ी निवासी विरेन्द्र, मनोज, संदीप व जयपाल के रूप में हुई है. आरोपी विरेन्द्र के कब्जे से 70 हजार, मनोज से 25, संदीप से 15 और जयपाल के कब्जे से 20 हजार 310 रुपए बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP