ETV Bharat / state

पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने फिर उठाया एम्स का मुद्दा, बोले- फेल रही सरकार - रेवाड़ी मनेठी एम्स न्यूज

पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. मजदूरों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल तब चलाई जब मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. उन्होंने मनेठी में एम्स का मुद्दा भी उठाया.

Former Power Minister Captain Ajay Yadav
Former Power Minister Captain Ajay Yadav
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:35 PM IST

रेवाड़ी: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सरकार पर निशाना साधा. अजय यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. अप्रैल में 12 करोड़ नौजवानों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और सरकार है कि दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर वाहवाही लूट रही है.

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि आज अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. देश की जीडीपी ग्रोथ 3.1 पर आ चुकी है. देश में लॉकडाउन लगाने के बाद फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी आ गई है. बॉर्डर सील होने के बाद भी सरकारें आपस में तालमेल बनाने में विफल रही हैं. जिससे हरियाणा में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.

मजदूरों की स्थिति पर अजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल तब चलाई जब मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. रेल भी ऐसी चली कि बनारस की जगह उड़ीसा पहुंच गई. 2 दिन में पहुंचने वाले मजदूरों को 8 से 10 दिन लग गए. जिससे कई मजदूरों की हालत खराब गई थी.

उन्होंने मनेठी में एम्स का मुद्दा उठाया अजय यादव ने कहा कि सरकार अगर रेवाड़ी के मनेठी में एम्स निर्माण करवा देती तो आज कोरोना मरीजों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता. सरकार के आर्थिक पैकेज पर उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ में से गरीबों को कुछ नहीं मिला, ये पैसे गरीबों के किसी काम नहीं आए.

ये भी पढ़ें- कैंसर और किडनी मरीजों को मिलेगी सामाजिक समरसता पेंशन, सरकार ने दिए सर्वे के आदेश

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि जो टोकन गरीबों को राशन के लिए सर्व करने थे. उसमें भी बीजेपी ने सोशल वर्करों को शामिल कर दिया. उसी के चलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने चहेतों को ही राशन का टोकन दिया, बाकी लोगों को इस सुविधा से वंचित रखा गया. इसी को कहते हैं घर की बही, काको लिखनियों

रेवाड़ी: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सरकार पर निशाना साधा. अजय यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. अप्रैल में 12 करोड़ नौजवानों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और सरकार है कि दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर वाहवाही लूट रही है.

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि आज अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. देश की जीडीपी ग्रोथ 3.1 पर आ चुकी है. देश में लॉकडाउन लगाने के बाद फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी आ गई है. बॉर्डर सील होने के बाद भी सरकारें आपस में तालमेल बनाने में विफल रही हैं. जिससे हरियाणा में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.

मजदूरों की स्थिति पर अजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल तब चलाई जब मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. रेल भी ऐसी चली कि बनारस की जगह उड़ीसा पहुंच गई. 2 दिन में पहुंचने वाले मजदूरों को 8 से 10 दिन लग गए. जिससे कई मजदूरों की हालत खराब गई थी.

उन्होंने मनेठी में एम्स का मुद्दा उठाया अजय यादव ने कहा कि सरकार अगर रेवाड़ी के मनेठी में एम्स निर्माण करवा देती तो आज कोरोना मरीजों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता. सरकार के आर्थिक पैकेज पर उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ में से गरीबों को कुछ नहीं मिला, ये पैसे गरीबों के किसी काम नहीं आए.

ये भी पढ़ें- कैंसर और किडनी मरीजों को मिलेगी सामाजिक समरसता पेंशन, सरकार ने दिए सर्वे के आदेश

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि जो टोकन गरीबों को राशन के लिए सर्व करने थे. उसमें भी बीजेपी ने सोशल वर्करों को शामिल कर दिया. उसी के चलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने चहेतों को ही राशन का टोकन दिया, बाकी लोगों को इस सुविधा से वंचित रखा गया. इसी को कहते हैं घर की बही, काको लिखनियों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.