ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गैंगवार! कार सवार युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक घायल

Rewari Crime News: रेवाड़ी में सोमवार को दिन दहाड़े कार सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है. जिसमें एक युवक को 3 गोलियां लगी हैं. शुरुआती जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

gangwar in rewari
gangwar in rewari
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 5:22 PM IST

रेवाड़ी: जिले में सोम‌वार की दोपहर बाद बदमाशों ने कार सवार युवकों पर 8 राउंड फायरिंग की. जिसमें एक युवक को 3 गोलियां लगी. गंभीर रूप से घायल युवक को रेवाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. शुरुआती जांच में मामला गैंगवार (gangwar in rewari) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्लॉइज कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ भूरिया (30) दोपहर बाद अपने साथी विकास नगर निवासी तरुण, तेजपुरा निवासी सुनील, सत्ती कॉलोनी निवासी हिमांशु, पोसवाल चौक निवासी हिमांशु के साथ एक कार में सवार होकर आईसीओ चौक से राजेश पायलट चौक की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में बाइपास पर सेक्टर-3 के हाउसिंग बोर्ड के सामने एक कार व बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. दीपक उर्फ भूरिया साइड बैठा हुआ था. बदमाशों ने दीपक को ही निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की.

बदमाशों ने 8 राउंड फायर किए, जिसमें 3 गोलियां दीपक को लगी हैं. एक गोली पीठ, एक कंधे और एक गोली उसके पेट में लगी है. वहीं बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाश एक होंडा सिटी कार में सवार होकर फरार हुए. इसके बाद गंभीर अवस्था में दीपक को तुरंत पहले ट्रॉमा सेंटर और फिर शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा डीएसपी मोहम्मद जमाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की. पुलिस ने मौके से कुछ सबूत भी जुटाए हैं. डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि अभी बदमाशों के बारे में पता नहीं चल पाया है. हालांकि मौके से बरामद हुई बदमाशों की बाइक से कुछ जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बदमाशों का आतंक! पिस्तौल दिखाकर दो युवकों के अपहरण का किया प्रयास

पुलिस की 3 टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रवाना की गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घायल दीपक की मां सीमा ने कहा कि उनके बेटे पर 23 दिसंबर को भी हमला हुआ था. इसकी शिकायत बकायदा मॉडल टाउन थाने में दर्ज कराई गई है. इसी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज उनके बेटे पर हमला नहीं होता. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस युवक को गोली लगी वह अपराधिक किस्म का है. उसपर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. पुलिस पूरे मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: जिले में सोम‌वार की दोपहर बाद बदमाशों ने कार सवार युवकों पर 8 राउंड फायरिंग की. जिसमें एक युवक को 3 गोलियां लगी. गंभीर रूप से घायल युवक को रेवाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. शुरुआती जांच में मामला गैंगवार (gangwar in rewari) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्लॉइज कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ भूरिया (30) दोपहर बाद अपने साथी विकास नगर निवासी तरुण, तेजपुरा निवासी सुनील, सत्ती कॉलोनी निवासी हिमांशु, पोसवाल चौक निवासी हिमांशु के साथ एक कार में सवार होकर आईसीओ चौक से राजेश पायलट चौक की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में बाइपास पर सेक्टर-3 के हाउसिंग बोर्ड के सामने एक कार व बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. दीपक उर्फ भूरिया साइड बैठा हुआ था. बदमाशों ने दीपक को ही निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की.

बदमाशों ने 8 राउंड फायर किए, जिसमें 3 गोलियां दीपक को लगी हैं. एक गोली पीठ, एक कंधे और एक गोली उसके पेट में लगी है. वहीं बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाश एक होंडा सिटी कार में सवार होकर फरार हुए. इसके बाद गंभीर अवस्था में दीपक को तुरंत पहले ट्रॉमा सेंटर और फिर शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा डीएसपी मोहम्मद जमाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की. पुलिस ने मौके से कुछ सबूत भी जुटाए हैं. डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि अभी बदमाशों के बारे में पता नहीं चल पाया है. हालांकि मौके से बरामद हुई बदमाशों की बाइक से कुछ जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बदमाशों का आतंक! पिस्तौल दिखाकर दो युवकों के अपहरण का किया प्रयास

पुलिस की 3 टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रवाना की गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घायल दीपक की मां सीमा ने कहा कि उनके बेटे पर 23 दिसंबर को भी हमला हुआ था. इसकी शिकायत बकायदा मॉडल टाउन थाने में दर्ज कराई गई है. इसी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज उनके बेटे पर हमला नहीं होता. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस युवक को गोली लगी वह अपराधिक किस्म का है. उसपर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. पुलिस पूरे मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.