रेवाड़ी: जिले के अगरबत्ती के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आगजनी इतनी भयंकर थी कि गोदाम की छत पर सो रहे परिवार के लोगों ने दूसरे घर की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई.
इस आगजनी से गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया. वहीं गोदाम के ऊपर बने दो मंजिला घर में रखा सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. आगजनी का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मामला नलापुरी हवेली स्थित मार्केट का है. आग लगने की सुचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया गया.