रेवाड़ी: सोमवार को रेवाड़ी में आग लगने का मामला (Fire in Rewari) सामने आया है. दरअसल यहां कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाना के समीप झुग्गियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि एक झुग्गी में रखा सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गया और सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया. हालांकि आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाना के समीप खाली पड़ी जमीन पर दर्जनों झुग्गियां बनी हुई हैं. जिनमें बाहरी लोगों का बसेरा है. झुग्गियों में रहने वाले ज्यादातर लोग कोलकाता के रहने वाले हैं और शहर में कूड़ा बीनने का काम करते हैं. वहीं झुग्गियों के पास ही काफी सारा प्लास्टिक का कचरा पड़ा हुआ है. सोमवार की दोपहर कचरे के पास ही एक झुग्गी में आग लग (Rewari Fire accident) गई. देखते ही देखते आग इतनी फैली की 5 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें- छात्रों की जन्मतिथि पर कोर्ट सख्त, हरियाणा बोर्ड और सोनीपत के 3 स्कूलों पर केस दर्ज
आग लगती देख झुग्गियों में रहने वाले लोग बाहर भागे. इसी बीच एक झुग्गी में रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट (cylinder blast in Rewari) गया, जिससे तेज धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि वहां दूर खड़े एक युवक के चेहरे पर चोट भी आई. हालांकि भीषण आगजनी होने से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर करीब एक घंटे बाद काबू पा लिया. मॉडल टाउन थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP