रेवाड़ी: भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का रोस्टर बढ़ाने की मांग को लेकर बावल की अनाज मंडी किसान अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. किसानों की मांग है कि बाजरे की खरीद में तेजी की जाए, ताकि सभी किसानों को फसल का उचित रेट मिल सके.
भारतीय किसान संघ के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि बाजरे की फसल की खरीद के लिए आज 13वें दिन भी रोस्टर 200-300 नहीं किया गया. बावल क्षेत्र के लगभग 8 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है. ऊपर से मंडी में 15 नवंबर के बाद बाजरे की खरीद नहीं होगी. ऐसे में बाकी के किसान कहां जाएंगे?
उनका कहना है कि बावल क्षेत्र में अभी तक मात्र 400 किसानों के बाजरे की खरीद हुई है. अगर सरकार किसानों का दाना-दाना खरीदने का दावा करती है तो पूरे 8 हजार किसानों का रोस्टर जारी करे. उन्होंने कहा कि अगर मंडी प्रशासन की ओर से रोस्टर नहीं बढ़ाया गया तो उनको धरना जारी रहेगा और किसान आंदोलन की आगे की रणनीत बनाएंगे.
ये भी पढ़ें:-इस्तीफा देने से कोई समाधान होता है तो मैं तैयार हूं- देवेंद्र सिंह बबली