रेवाड़ी: लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में वक्त अब बहुत कम बचा है, लिहाजा राजनीतिक दलों में दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को रेवाड़ी में कोसली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. जगदीश यादव ने दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा. जगदीश यादव का कांग्रेस में शामिल होने बीजेपी के लिए अहीरवाल क्षेत्र में बड़ा झटका माना जा रहा है.
अहीरवाल क्षेत्र में जगदीश यादव का अच्छा खासा जनाधार माना जाता है. बता दें कि जगदीश यादव ने साल 1996 में तत्कालीन कांग्रेस के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत को हराया था. बता दें कि जगदीश यादव बंसीलाल की सरकार में मंत्री बने थे. इसके बाद से जगदीश यादव रामपुरा हाउस के विरोध की राजनीति करते आ रहे हैं. जगदीश यादव 4 साल पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. जगदीश के मुताबिक 4 साल में उन्होंने देखा कि भाजपा का कोई सिद्धांत नहीं है.
-
आज दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता जगदीश यादव जी अपने अनेकों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस में लगातार लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसे देखकर मैं कह सकता हूँ कि BJP-JJP जा रही है, कांग्रेस आ रही है।
इस दौरान @INCHaryana अध्यक्ष… pic.twitter.com/EgPRnU0BR7
">आज दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता जगदीश यादव जी अपने अनेकों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 27, 2023
कांग्रेस में लगातार लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसे देखकर मैं कह सकता हूँ कि BJP-JJP जा रही है, कांग्रेस आ रही है।
इस दौरान @INCHaryana अध्यक्ष… pic.twitter.com/EgPRnU0BR7आज दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता जगदीश यादव जी अपने अनेकों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 27, 2023
कांग्रेस में लगातार लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसे देखकर मैं कह सकता हूँ कि BJP-JJP जा रही है, कांग्रेस आ रही है।
इस दौरान @INCHaryana अध्यक्ष… pic.twitter.com/EgPRnU0BR7
जगदीश यादव ने कहा कि बीजेपी यूज एंड थ्रो वाली पार्टी है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस को चुना है. बता दें कि इनेलो छोड़कर उन्होंने 2019 में बीजेपी का दामन थामा था. 2019 के चुनाव में जगदीश यादव इनेलो की पार्टी से कोसली विधानसभा से चुनाव लड़े थे. दरअसल, रेवाड़ी जिले की कोसली सीट रामपुरा हाउस यानी अहीरवाल के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के परिवार की पारिवारिक सीट मानी जाती है.
पहले जाटूसाना हलका हुआ करता था, जहां से राव इंद्रजीत सिंह ने भी कई चुनाव लड़े. वहीं रामपुरा हाउस के विरोध की राजनीति करने जगदीश यादव ने अपना पहला चुनाव 1991 में हविपा की टिकट पर लड़ा. इस चुनाव में जगदीश यादव राव इंद्रजीत सिंह को सीधी टक्कर दी. जगदीश यादव ने राव इंद्रजीत सिंह को जाटूसाना सीट से हरा दिया. वो पूर्व सीएम बंसीलाल की सरकार में मंत्री भी बने. इसके बाद से ही जगदीश यादव रामपुरा हाउस के विरोध की राजनीति करते आ रहे हैं. कई साल तक इनेलो में रहकर उन्होंने कोसली से चुनाव लड़ा.