रेवाडी: लंबे अरसे से गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत और रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के बीच चल रहे मनमुटाव और राजनीतिक दूरियों को लेकर विधायक का दर्द एक बार फिर छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ता फोन कर बताते हैं कि राव के कार्यकर्ता व्यंग कर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.
मोदी के नाम पर वोट मांग रहे इंद्रजीत- कापड़ीवास
विधायक रणधीर कापड़ीवास ने राव इंद्रजीत पर तंज कसते हुए कहा कि मैं राव इंद्रजीत को बधाई देता हूं कि वो अपना चिर-परिचत अंदाज छोड़कर नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
विधायक रणधीर सिंह कहा कि भाजपा धर्मपरायण और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं को उदारता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है. नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. इस महोत्सव में सभी गिले शिकवों और लोगों के कटाक्षों को भुलाकर भाजपा के पक्ष में आने वाली 12 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की इच्छाशक्ति को बरकरार रखना होगा, ताकि अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकें.