रेवाड़ी: कोसली के कृष्णा नगर में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फट गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक नाबालिग बच्ची और एक महिला शामिल है. सूचना मिलते ही कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के पति की शिकायत पर ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कोसली क्षेत्र के लूला अहीर गांव में एक ईट भट्टे पर पीने की पानी टंकी फट गई. जिससे काम करने वाली एक नाबालिग मजदूर बच्ची और एक महिला मजदूर की मौत हो गई. मृतकों में असम के रहने वाली रशीदा नाबालिग थी, जो भट्टे पर मजदूरी करती थी. दूसरी महिला बिहार की रहने वाली थी. घटना की सूचना के बाद ईट भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों के सिर फट गए. कोसली थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कृष्णा नगर लूला अहीर गांव में ईंट भट्टे पर एक पानी की टंकी फट गई है. जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक नाबालिग बच्ची व एक महिला की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश जारी है.
ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने कहा कि पानी की टंकी की हालत खस्ता हो चुकी थी. जिस बारे में वो कई बार भट्ठा मालिक को बता चुके थे, लेकिन भट्ठा मालिक ने उनकी एक ना सुनी. इसी वजह से ये हादसा हुआ है. मजदूरों ने भट्ठा मालिक पर कार्रवाई की मांग की है.