रेवाड़ी: शुक्रवार को दो दिव्यांग भाइयों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाई. जिसको देख बच्चों के पिता भावुक हो उठे और कहा कि डीसी साहब आपक बहुत-बहुत शुक्रिया. दरअसल, एक-दो दिन पहले की बात है जब इन दिव्यांग बच्चों की एक वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में दोनों बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें वैक्सीन लगाने की गुजारिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- हिसार: अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 16 नए मरीज हुए भर्ती, कुल आंकड़ा हुआ 62
अब जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने सराहनीय पहल की. उन्होंने कुछ समाजसेवकों की मदद से स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिव्यांग बच्चों के घर जाकर वैक्सीन लगाने को कहा. शुक्रवार को सरकारी अस्पताल से टीम गई और उन्हें कोरोना का टीका लगाया.
ये भी पढ़ें- राहत भरी खबर: हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान
स्वास्थ्य विभाग की टीम जब दोनों भाइयों को वैक्सीन लगा रही थी तो उनके पिता अरुण कुमार भावुक हो गए. उन्होंने नम आंखों से जिला प्रशासन का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि डीसी साहब ने हमारी फरियाद सुनी हम इसके लिए उनका शुक्रिया करते हैं. दोनों भाइयों ने भी जिला प्रशासन का धन्यवाद किया.