रेवाड़ी: हरियाणा में निकाय चुनाव-2020 का बिगुल बज गया है, जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों की हलचल बढ़ गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को आश्वस्त करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम भी ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. जहां हमने रेवाड़ी शहर के वार्ड नंबर-6 लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना.
वार्ड नंबर-6 की जनता का कहना है कि जो इस बार विकास की बात करेगा हमारा वोट उसी को जाएगा. लोगों ने कहा कि हमारे वार्ड में समस्याएं ही समस्याएं हैं. सफाई व्यवस्था बदहाल है, जगह जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं. यहां तक कि गलियों में सीवर का गंदा पानी फैला रहता है जो लोगों के लिए जी का जंजाल बना रहता है.
आवारा पशुओं की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण हर समय भय बना रहता है. वार्डवासियों ने कहा कि इस बार चेयरपर्सन का चुनाव सीधे होने जा रहा है जिस पर उन्हें एक अच्छा और सच्चा उम्मीदवार चुनने का अवसर मिलेगा. वार्ड की जनता का कहना है कि इस बार विकास के नाम पर ही मुहर लगाएंगे.
इन मुद्दों पर वोट डालेंगे वार्ड-6 के लोग
- घरों में पीने का गंदा पानी आता है.
- घर के पास टूटी-फूटी सड़कें हैं, जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.
- निगम द्वारा बनाई गई नालियां टूट गई है, जिसके कारण घरों में गंदा पानी घुस जाता है.
- महीनों तक नालियों को सफाई नहीं होती. जिसके चलते गंदगी और बीमारियां पनप रही है.
- सड़कों पर आवारा पशु घूमते रहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं हटाया गया.
मतदाताओं का लेखा-जोखा
बता दें कि, रेवाड़ी नगर परिषद में कुल 31 वार्ड हैं जिनमें में एक लाख सात हजार 214 मतदाता हैं. रेवाड़ी के वार्ड नंबर-6 में 3,054 मतदाता इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव 27 दिसंबर को होंगे और चुनावी नतीजे 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का भविष्य तय करेंगे निकाय चुनाव: भूपेंद्र हुड्डा