रेवाड़ी: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर एक बार फिर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा है. दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले महज 8 दिनों में डबल हो रहे हैं.
'हरियाणा की मदद करे केंद्र सरकार'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को हरियाणा की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सरकार को दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र बनने का इंतजार नहीं करना चाहिए और वक्त रहते सही कदम उठाने चाहिए. दीपेंद्र ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में टेस्टिंग को 3 गुणा करने और टेस्टिंग रेट आधे करने के निर्देश दिए गए हैं, उसी नीति को हरियाणा में लागू करना चाहिए.
कोरोना पर दीपेंद्र हुड्डा का सवाल
दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार उस दिन कोई कदम उठाएगी जब श्मशान घाट के बाहर कतार लगनी शुरू हो जाएगी? उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को अब ठोस नीति के साथ कोरोना संक्रमण को रोकना होगा, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा दिल्ली और मुंबई के तरह कोरोना से जूझ रहा होगा.
दीपेंद्र हुड्डा ने ये भी कहा कि दिल्ली की तरह हरियाणा सरकार भी कोरोना टेस्टिंग के रेट आधे करे. जैसे दिल्ली ने 4500 रुपये से 2400 कोरोना टेस्ट की फीस रखी है. ठीक उसी तरह अब हरियाणा सरकार को भी टेस्टिंग के रेट कम करने चाहिए.
ये भी पढे़ं- कोरोनाः जानिए हरियाणा के किस जिले में कितने मरीजों की हालत गंभीर है
गौरतलब है कि गुरुवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा रेवाड़ी पहुंचे थे. दीपेंद्र यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की मां शांति देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. उन्होंने कैप्टन अजय यादव के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.