ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Rewari: लड़की की फोटो एडिट करके बना दी न्यूड, ब्लैकमेल करे मांगे पैसे - South Range Cyber ​​Police Station Rewari

रेवाड़ी में लोन के नाम पर एक लड़की के साथ साइबर ठगी (Cyber Fraud in Rewari) हो गई. आरोपी ने पहले लड़की से सारी जानकारी ले ली. उसके बाद उसके मोबाइल से डाटा चोरी करके उसकी फोटो से छेड़छाड़ करके उसे न्यूज बना दी. फोटो वायरल करके उससे पैसे मांगने लगा.

dumper hit the bike rider in rewari
dumper hit the bike rider in rewari
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 3:07 PM IST

रेवाड़ी: एक युवती को फोन कर पहले साइबर ठग (Cyber Fraud in Rewari) ने लोन दिलाने की बात कहकर एप डाउनलोड कराया. ऐप डाउनलोड होने के बाद उसके मोबाइल से सारा डाटा चोरी कर लिया. इसके बाद बगैर लोन दिए ही लड़की पर उसने रिकवरी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवती के मना करने पर चुराए गए डाटा से ठग ने एक फोटो एडिट करके न्यूड बना दी और फिर उसकी फोटो को लड़की और उसके रिश्तेदारों को भेज दिया. साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, रेवाड़ी शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक अनजान शख्स की कॉल आई. कॉल करने वाले शातिर ठग ने युवती को ऑनलाइन ही लोन दिलाने की पेशकश की और फिर पूरी जानकारी जुटा ली. युवती जब उसके झांसे में फंस गई तो उसके मोबाइल पर लोन एप भी डाउनलोड करा दिया. लोन दिलाने की एवज में उससे 1140 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए. साथ ही उसे भरोसा दिया कि एक-दो दिन में उसके पास लोन की रकम खाते में पहुंच जाएगी.

12 जून को युवती के पास फिर से उसी शख्स की व्हाट्सअप कॉल आई. शातिर ने कहा कि उसे आज ही लोन की रकम चुकानी होगी. युवती ने भी जवाब दिया कि जब उसे लोन मिला ही नहीं तो वह रिकवरी की रकम क्यों देगी. आरोपी ने कहा कि अगर 50 हजार की रकम नहीं दी तो उसकी न्यूड फोटो वायरल कर दी जाएगी. कुछ देर बाद ही शातिर ने ना केवल युवती के मोबाइल पर एडिट की हुई फोटो सेंड कर दी, बल्कि उसकी कॉटैक्ट लिस्ट में जितने भी रिश्तेदारों के नंबर थे, उन पर भी वही फोटो भेज दी. बुधवार को युवती ने इसकी शिकायत साउथ रेंज साइबर थाना रेवाड़ी (South Range Cyber ​​Police Station Rewari) को शिकायत दी. पुलिस ने धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रेवाड़ी: एक युवती को फोन कर पहले साइबर ठग (Cyber Fraud in Rewari) ने लोन दिलाने की बात कहकर एप डाउनलोड कराया. ऐप डाउनलोड होने के बाद उसके मोबाइल से सारा डाटा चोरी कर लिया. इसके बाद बगैर लोन दिए ही लड़की पर उसने रिकवरी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवती के मना करने पर चुराए गए डाटा से ठग ने एक फोटो एडिट करके न्यूड बना दी और फिर उसकी फोटो को लड़की और उसके रिश्तेदारों को भेज दिया. साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, रेवाड़ी शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक अनजान शख्स की कॉल आई. कॉल करने वाले शातिर ठग ने युवती को ऑनलाइन ही लोन दिलाने की पेशकश की और फिर पूरी जानकारी जुटा ली. युवती जब उसके झांसे में फंस गई तो उसके मोबाइल पर लोन एप भी डाउनलोड करा दिया. लोन दिलाने की एवज में उससे 1140 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए. साथ ही उसे भरोसा दिया कि एक-दो दिन में उसके पास लोन की रकम खाते में पहुंच जाएगी.

12 जून को युवती के पास फिर से उसी शख्स की व्हाट्सअप कॉल आई. शातिर ने कहा कि उसे आज ही लोन की रकम चुकानी होगी. युवती ने भी जवाब दिया कि जब उसे लोन मिला ही नहीं तो वह रिकवरी की रकम क्यों देगी. आरोपी ने कहा कि अगर 50 हजार की रकम नहीं दी तो उसकी न्यूड फोटो वायरल कर दी जाएगी. कुछ देर बाद ही शातिर ने ना केवल युवती के मोबाइल पर एडिट की हुई फोटो सेंड कर दी, बल्कि उसकी कॉटैक्ट लिस्ट में जितने भी रिश्तेदारों के नंबर थे, उन पर भी वही फोटो भेज दी. बुधवार को युवती ने इसकी शिकायत साउथ रेंज साइबर थाना रेवाड़ी (South Range Cyber ​​Police Station Rewari) को शिकायत दी. पुलिस ने धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.