रेवाड़ी: अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले सीआरपीएफ के जवान को शायद ये मालूम नहीं था कि आज उसके जीवन का आखरी सफर है. एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के जवान की दर्दनाक मौत हो गई.
रेवाड़ी जिला के गांव खालेटा निवासी 37 वर्षीय महेंद्र सिंह रविवार सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव खालेटा से दिल्ली स्थित वजीराबाद सीआरपीएफ कैम्प ड्यूटी पर जा रहा था कि जब वो गांव मसानी के पास पहुंचा तो धारूहेड़ा से रेवाड़ी की ओर सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार इको गाड़ी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से सीआरपीएफ का जवान महेंद्र निढ़ाल होकर वहीं गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में जवान महेंद्र को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद इको गाड़ी चालक अपनी इको कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. मृतक जवान महेंद्र अपने पीछे दो बेटियों और एक पत्नी को छोड़ गया है.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक जवान का रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. धारूहेड़ा पुलिस ने इस संधर्भ में इको कार चालक के खिलाफ तेज़ रफ़्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर फरार चालक की धरपकड़ में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- कैथल के गुलाम अली गांव में दशकों से पीने के पानी की कमी से जूझ रहे लोग