ETV Bharat / state

रेवाड़ी: गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार - रेवाड़ी गौ तस्कर गिरफ्तार

रेवाड़ी में पुलिस की टीम ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गौ तस्करों ने पुलिस पर पहले फायरिंग की. इस दौरान चार तस्कर फरार हो गए जबकि एक को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Cow smugglers arrested in rewari
Cow smugglers arrested in rewari
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:46 PM IST

रेवाड़ी: जिले में गौ तस्करों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. रेवाड़ी में गौ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम और गौ रक्षा दल के सदस्यों पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया, जबकि उसके चार अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए.

पुलिस ने दो गायों को मुक्त कराकर पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मॉडल टाउन थाना पुलिस को गौ रक्षा दल के सदस्य गौरव ने फोन पर सूचना दी थी कि गौ तस्कर शहर के राजीव चौक से पिकअप गाड़ी में गायों को भर रहे हैं.

गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, देखें वीडियो

सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तस्कर बावल की तरफ भाग चुके थे. गौ रक्षा दल के सदस्य उनका पीछा कर रहे थे. इसी दौरान माडल टाउन पुलिस भी उनके पीछे लग गई. पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने अपनी गाड़ी वापस मोड़ी और फिर पहले सेक्टर 18 व बाद में कोनसीवास की तरफ अपनी गाड़ी भगा दी.

गांव कोनसीवास में एक बंद गली में जाकर उनकी गाड़ी फंस गई. उसके बाद गौ तस्करों ने एक दो नहीं बल्कि 5 राउंड फायर किए जिसमें पुलिस और गौ रक्षा दल के सदस्य बाल-बाल बच गये. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बाद नूंह निवासी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके 4 साथी फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंगलवार को 25 लोगों की मौत, 1562 नए मरीज

माडल टाउन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सब इंस्पेक्टर कबूल सिंह ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

रेवाड़ी: जिले में गौ तस्करों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. रेवाड़ी में गौ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम और गौ रक्षा दल के सदस्यों पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया, जबकि उसके चार अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए.

पुलिस ने दो गायों को मुक्त कराकर पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मॉडल टाउन थाना पुलिस को गौ रक्षा दल के सदस्य गौरव ने फोन पर सूचना दी थी कि गौ तस्कर शहर के राजीव चौक से पिकअप गाड़ी में गायों को भर रहे हैं.

गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, देखें वीडियो

सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तस्कर बावल की तरफ भाग चुके थे. गौ रक्षा दल के सदस्य उनका पीछा कर रहे थे. इसी दौरान माडल टाउन पुलिस भी उनके पीछे लग गई. पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने अपनी गाड़ी वापस मोड़ी और फिर पहले सेक्टर 18 व बाद में कोनसीवास की तरफ अपनी गाड़ी भगा दी.

गांव कोनसीवास में एक बंद गली में जाकर उनकी गाड़ी फंस गई. उसके बाद गौ तस्करों ने एक दो नहीं बल्कि 5 राउंड फायर किए जिसमें पुलिस और गौ रक्षा दल के सदस्य बाल-बाल बच गये. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बाद नूंह निवासी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके 4 साथी फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंगलवार को 25 लोगों की मौत, 1562 नए मरीज

माडल टाउन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सब इंस्पेक्टर कबूल सिंह ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.