रेवाड़ी: जिले में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन फ्रंट लाइन योद्धा टीका लगवाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं.सिविल अस्पताल में महज 39 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने ही टीके लगवाए हैं. जबकि 62 फीसदी आए ही नहीं हैं. बताया जा रहा है कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी नाइट ड्यूटी पर हैं और कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं.
16 जनवरी को शुरू हुए अभियान के पहले दिन 190 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीके लगाए थे. अब तक 3 दिन में 1010 को मैसेज भेजे गए थे. लेकिन केवल 727 यानी 1.98 फीसदी ही स्वास्थ्य कर्मचारी टीका लगवाने के लिए पहुंचे हैं. जबकि 283 यानी 28.01 फीसदी हेल्थ वर्कर टीका लगवाने नहीं आए.इसका कारण मैसेज का देरी से मिलना और वैक्सीन पर आश्वास्त नहीं होने को बताया जा रहा है.
मैसेज भेजने वाले पोर्टल में आ रही दिक्कत
बताया जा रहा है कि पहले 2 दिन ऑनलाइन मैसेज भेजने वाले पोर्टल में दिक्कत सामने आई थी. जिसके चलते कुछ कर्मचारियों को मैसेज देरी से मिले थे. इतना ही नहीं कुछ की ऑफलाइन एंट्री करनी पड़ी थी. मंगलवार को जिले में तीन जगह टीकाकरण कार्य किया गया. जिनमें 200 हेल्थ वर्करों ने टीके लगवाएं.
वीरवार को इन सेंटरों पर होगा टीकाकरण
जिले में 21 जनवरी को बड़े स्तर पर टीकाकरण का कार्य चलाया जाएगा. जिन सेंटरों पर टीकाकरण होगा. उनमें बावल पीएचसी के साथ इसके अंतर्गत आने वाली पीएचसी टांकडी, संगवाडी, कसौला, नाहड़ और गुरावाड़ा सीएचसी के अंतर्गत पीएचसी जाटूसाना, डहीना, गुड़ियानी बव्वा, खोल सीएचसी के अंतर्गत बासदुधा और सिहमें टीकाकरण होगा.
वैक्सीन को लेकर सीनियर डॉक्टर कर रहे पहल
इन सेंटरों पर लगभग 1400 वर्करों को मैसेज भेजने के लिए सूची तैयार की जा रही है. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण के बड़े साइड इफेक्ट नहीं है. वैक्सीन लगने के बाद कुछ को सिर दर्द और बुखार संभव है. उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की मॉनिटरिंग कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है. हेल्थ वर्करों को आगे आकर पहल करते हुए टीके लगवाने चाहिए.
ये भी पढ़ें: आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम
सिविल अस्पताल में सोमवार को टीकाकरण के पहले दिन 39 हेल्थ वर्करों ने टीके लगवाए थे. जबकि मैसेज 100 कर्मचारियों को भेजे गए थे. हालांकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए अस्पताल के पीएमओ, डिप्टी एमओ और डीआईओ सहित अन्य मेडिकल अफसरों ने टीके लगवाएं. ताकि अन्य कर्मियों का हौसला बढ़ सके. अब 21 जनवरी को दूसरा सत्र शुरू होगा. जिले में कोरोना के केस की गति इस समय राहत देने वाली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 149124 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 137755 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.