ETV Bharat / state

ग्रीन जोन रेवाड़ी में भी कोरोना की एंट्री, 3 लोग पाए गए पॉजिटिव

author img

By

Published : May 9, 2020, 10:55 AM IST

रेवाड़ी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हडकंप मच गया है. बता दें कि रेवाड़ी में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं था. वहीं अब कोरोना केस सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.

Corona patients found in Rewari
रेवाड़ी में फटा कोरोना बंम, 3 मामले आए सामने

रेवाड़ी: प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना वायरस ने रेवाड़ी जिले में भी दस्तक दे दी है.जिले से दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के सेक्टर-4 में एक महिला और उसकी बेटी को बृहस्पतिवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं अब महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

इसके अलावा कोरोना संक्रमित महिला के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि वहीं महिला के बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है.

रेवाड़ी में फटा कोरोना बम, 3 मामले आए सामने

बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक भी ऐसा जिला नहीं बचा है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैला हो. गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले में कोरोना वायरस की एंट्री देखने को मिली थी. बता दें रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले में दिल्ली और राजस्थान से आने वाले लोगों से खतरा बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती नहीं बरतने के चलते दिल्ली और राजस्थान से लोग रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रेवाड़ी में तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्स्कों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई. मीटिंन में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि रेवाड़ी में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 640 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

रेवाड़ी: प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना वायरस ने रेवाड़ी जिले में भी दस्तक दे दी है.जिले से दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के सेक्टर-4 में एक महिला और उसकी बेटी को बृहस्पतिवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं अब महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

इसके अलावा कोरोना संक्रमित महिला के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि वहीं महिला के बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है.

रेवाड़ी में फटा कोरोना बम, 3 मामले आए सामने

बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक भी ऐसा जिला नहीं बचा है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैला हो. गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले में कोरोना वायरस की एंट्री देखने को मिली थी. बता दें रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले में दिल्ली और राजस्थान से आने वाले लोगों से खतरा बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती नहीं बरतने के चलते दिल्ली और राजस्थान से लोग रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रेवाड़ी में तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्स्कों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई. मीटिंन में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि रेवाड़ी में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 640 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.