रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नर समाज के अंदर तकरार बढ़ गई है. चेले ने 90 लाख रुपए में बावल एरिया किसी दूसरे किन्नर को बेचने के आरोप की शिकायत बावल थाना में दी है. इसके साथ ही किन्नर समाज की प्रधान और गुरु ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. रुखसार ने कहा कि पिछले दिनों उन्हें पता चला कि ज्योति ने भिवाड़ी के घासेड़ा की सीमा हाजी को बावल एरिया बगैर गुरु की अनुमति के 90 लाख रुपए में बेच दिया. रुखसार का कहना है कि बेदखल करने के बाद उसके पास एरिया बेचने का कोई अधिकार नहीं है. रुखसार, चन्द्रकला के अलावा काफी किन्नर इसी मामले को लेकर बावल थाना पहुंचे, जहां ज्योति के खिलाफ शिकायत दी गई है.
किन्नर समाज की प्रधान रुखसार ने बताया कि करीब 10 साल पहले चंद्रकला माई ने ज्योति नाम के किन्नर को अपना चेला बनाकर खुशियों की बधाई मांगने के लिए बावल एरिया दिया था. रुखसार का आरोप है कि पिछले काफी समय से ज्योति न तो अपने गुरु से मिलने आया और न ही उनकी कोई सेवा की, जिसके बाद चंद्रकला ने ज्योति को पिछले साल बेदखल कर दिया. बावल एरिया की सौदेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किन्नर समाज के लोग आपस में समझौता करते दिख रहे हैं. इसमें बावल एरिया का सौदा 90 लाख में तय होने और 5 लाख रुपए बतौर बयाना लेने की बात की जा रही है. साथ ही सौदे से मुकरने पर डबल राशि देने की बात भी कही जा रही है. ज्योति की गुरु चन्द्रकला ने कहा कि उसे सिर्फ कमाने खाने के लिए एरिया दिया था न कि बेचने के लिए.
चेले ज्योति ने वीडियो में बताया कि हमने जगह-जगह फोन कर लिया. रुखसार को भी फोन कर बुलाया, लेकिन वे नहीं आए. उन्हें घर आकर जान से मारने की धमकी दी गई. रेवाड़ी-घासेड़ा में कोई फर्क नहीं है. हमने 90 लाख में बावल व उसके 84 गांव सीमा हाजी को दे दिए. ज्योति ने कहा कि मैंने अपने हक की गली दी है. कुछ गलत नहीं किया. वहीं, मामले को लेकर बावल थाना प्रभारी रणसिंह ने कहा कि उनके पास किन्नर समाज की प्रधान के अलावा अन्य लोगों ने शिकायत दी है. शिकायत की जांच की जाएगी, जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी वो की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ram Rahim Parole: एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है गुरमीत राम रहीम, जेल मंत्री ने की पुष्टि