ETV Bharat / state

राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में फिर आया दूषित पानी, 2 दिन पहले रेवाड़ी प्रशासन ने राजस्थान पर दर्ज करवाई थी FIR - रेवाड़ी में दूषित पानी मामला

धारूहेड़ा में एक बार फिर से राजस्थान के भिवाड़ी से दूषित पानी छोड़ा गया. जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हुई. यहां तक की ये पानी दिल्ली-जयपुर हाइवे तक पहुंच गया है.

contaminated water released in rewari
contaminated water released in rewari
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:52 AM IST

रेवाड़ी: धारूहेड़ा में एक बार फिर से राजस्थान के भिवाड़ी से दूषित पानी छोड़ा गया. सारा पानी सोहना रोड पर जमा हो गया. जिससे जाम की स्थिति बन गई. जलभराव से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर 4 और 6 में भी दूषित पानी जमा हो गया है. 7 दिन पहले ही धारूहेड़ा में बाजार बंद कर चेयरमैन कवर सिंह यादव ने रोष प्रकट किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था.

ये भी पढ़ें- भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा दूषित पानी, रेवाड़ी पॉल्यूशन विभाग ने राजस्थान के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार राजस्थान के भिवाड़ी से गंदा पानी धारूहेड़ा में आ रहा है. भिवाड़ी राजस्थान से धारूहेड़ा में लगातार छोड़े जा रहे रसायनयुक्त प्रदूषित पानी को लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान प्रशासन के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर के दो दिन बाद ही भारी मात्रा में काला दूषित पानी छोड़ दिया गया. जिससे धारूहेड़ा का अधिकांश भाग डूब गया.

यहां तक की ये पानी दिल्ली-जयपुर हाइवे तक पहुंच गया है. छोड़े गए काले पानी को लेकर एक बार फिर धारूहेड़ा वासियों में भारी रोष है. यहां के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ रेवाड़ी में जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं राजस्थान की कंपनियों से आ रहा प्रदूषित पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है. इस पानी के खिलाफ नपा धारूहेड़ा के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने समस्त पार्षदों के साथ एक सप्ताह पूर्व धरना प्रदर्शन किया था.

तब कहीं जाकर राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. राजस्थान के भिवाड़ी में गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए प्लांट भी नहीं लगाया है और बारिश के तेज बहाव के चलते पानी को पूर्ण रूप से खोल दिया जाता है, जो कि सारा पानी दिल्ली जयपुर हाईवे पर खड़ा हो जाता है. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

केंद्र राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस दूषित पानी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ले चुके हैं, लेकिन आज तक इसका कोई भी समाधान नहीं हुआ है. रेवाड़ी से विधायक कांग्रेस के चिरंजीव राव ने विधानसभा में इस बात के मुद्दे को भी उठाया, लेकिन आज तक सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. धारूहेड़ा वासी इस काले पानी के नरक के जीवन जीने में मजबूर हैं.

रेवाड़ी: धारूहेड़ा में एक बार फिर से राजस्थान के भिवाड़ी से दूषित पानी छोड़ा गया. सारा पानी सोहना रोड पर जमा हो गया. जिससे जाम की स्थिति बन गई. जलभराव से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर 4 और 6 में भी दूषित पानी जमा हो गया है. 7 दिन पहले ही धारूहेड़ा में बाजार बंद कर चेयरमैन कवर सिंह यादव ने रोष प्रकट किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था.

ये भी पढ़ें- भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा दूषित पानी, रेवाड़ी पॉल्यूशन विभाग ने राजस्थान के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार राजस्थान के भिवाड़ी से गंदा पानी धारूहेड़ा में आ रहा है. भिवाड़ी राजस्थान से धारूहेड़ा में लगातार छोड़े जा रहे रसायनयुक्त प्रदूषित पानी को लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान प्रशासन के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर के दो दिन बाद ही भारी मात्रा में काला दूषित पानी छोड़ दिया गया. जिससे धारूहेड़ा का अधिकांश भाग डूब गया.

यहां तक की ये पानी दिल्ली-जयपुर हाइवे तक पहुंच गया है. छोड़े गए काले पानी को लेकर एक बार फिर धारूहेड़ा वासियों में भारी रोष है. यहां के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ रेवाड़ी में जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं राजस्थान की कंपनियों से आ रहा प्रदूषित पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है. इस पानी के खिलाफ नपा धारूहेड़ा के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने समस्त पार्षदों के साथ एक सप्ताह पूर्व धरना प्रदर्शन किया था.

तब कहीं जाकर राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. राजस्थान के भिवाड़ी में गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए प्लांट भी नहीं लगाया है और बारिश के तेज बहाव के चलते पानी को पूर्ण रूप से खोल दिया जाता है, जो कि सारा पानी दिल्ली जयपुर हाईवे पर खड़ा हो जाता है. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

केंद्र राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस दूषित पानी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ले चुके हैं, लेकिन आज तक इसका कोई भी समाधान नहीं हुआ है. रेवाड़ी से विधायक कांग्रेस के चिरंजीव राव ने विधानसभा में इस बात के मुद्दे को भी उठाया, लेकिन आज तक सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. धारूहेड़ा वासी इस काले पानी के नरक के जीवन जीने में मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.