रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हरियाणा के दिग्गज नेता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.
कैप्टन अजय यादव ने किया वोट
कैप्टन अजय यादव के साथ उनके बेटे और रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव, उनकी बहू और लालू यादव की बेटी अनुष्का और उनकी पत्नी शकुंतला ने रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित पोलिंग बूथ पर हरियाणा के महोत्सव में अपना वोट डाला.
ये भी पढ़िए: करनाल: साइकिल से वोट डालने पहुंचे CM मनोहर लाल, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
अब है सत्ता परिवर्तन की बारी- कैप्टन अजय यादव
मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अजय यादव कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि कम फीसदी मतदान इस बात का संकेत है कि सत्ता परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल के साइकिल से जाकर वोट डालने पर तंज कसते हुए कहा कि प्याज और पेट्रोल 75 पार हो गए हैं. ये बात सीएम ने भी मान ली है, तभी उन्होंने साइकिल पर सवार होकर वोट डाला.
ये भी पढ़िए: रोहतक में दिखा चुनाव का जोश, लोक गीत की धुन पर जमकर नाची हुड्डा समर्थक महिलाएं
चिंरजीव ने भी किया मताधिकार का इस्तेमाल
वहीं कैप्टन अजय यादव के बेटे और रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने भी मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट कर बीजेपी को हराने की अपील की.