रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार को ठंड और कोहरे का सितम जारी ( Cold And Fog In Haryana) रहा. बुधवार सुबह की शुरुआत जबरदस्त कोहरे के साथ हुई. वहीं घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दोपहर में धूप खिलने के आसार हैं. आज घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम रही. सुबह भी वाहन चालक हेडलाइट जलाकर वाहन चला रहे थे. कम दृश्यता के चलते वाहनों की रफ्तार भी कम रही. करीब 11 बजे से मौसम साफ होना शुरू हुआ. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 29 जनवरी तक मौसम परिर्वतनशील रहेगा. अगले एक-दो दिन धूप खिलने के साथ ही रात में पारा गिरने की संभावना है.
बता दें कि इस बार जनवरी में रेवाड़ी में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. अभी तक 52 मिमी बारिश हो चुकी है. बीते शनिवार को काफी ज्यादा बारिश हुई थी जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड (Cold In Rewari) पड़ी. हालांकि मंगलवार को कभी बादल छाए तो धूप भी खिली. वही आज सुबह एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ और घना कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक से दो दिन तक इसी तरह कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ रहने के आसार हैं. धूप निकलने से लोगों को जरूर राहत मिलेगी. वहीं धूप खिलने से लोगों को राहत मिलने के साथ ही फसलों को भी काफी फायदा होगा. क्योंकि पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के बाद खेतों में भरा पानी भी सूख सकेगा. इसके साथ ही रात तापमान में गिरावट की संभावना है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में भयंकर ठंड और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, 29 जनवरी तक मौसम रहेगा साफ
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही पिछले दिनों अच्छी बारिश बारिश हुई थी. बारिश से रबी की फसलों में अच्छा इजाफा होगा. गेहूं, सरसों तथा चना की फसल में बढ़वार होने के साथ-साथ उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. बारिश को लेकर कृषि विशेज्ञों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए बारिश के रूप में सोना बरसा था. इससे गेहूं की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP