रेवाड़ी: बावल नगर परिषद क्षेत्र में निर्धारित समय दो बजे के बाद दुकानें खुली पाए जाने पर निरीक्षण टीम द्वारा दुकानदारों के चालान काटे गए, जिसमें एक किराना और एक हार्डवेयर की दुकान शामिल है. इसके अलावा एक व्यक्ति सड़क पर बिना किसी काम घूम रहा था उसका चालान भी टीम द्वारा काटा गया.
इसके अतिरिक्त दो दुकानें जिनमें एक स्टेशनरी औक दूसरी वेल्डिंग की दुकान थी, इनके दुकानदार निरीक्षण टीम को देखकर मौके से फरार हो गए. जिन पर नपा द्वारा ताला लगा दिया गया. चालान में दो दुकानों से एक-एक हजार रुपये, एक दुकान से दो सौ रुपये और बिना काम और मास्क लगाए व्यक्ति का पांच सौ रुपये का चालान किया गया.
ये भी पढ़िए: गांव में कोरोना संक्रमण की जड़ तक पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार कराएगी सर्वे
गौरतलब है कि जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी में दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं. निरीक्षण टीम में बावल के तहसीलदार मनमोहन, नपा सचिव समयपाल थे। निरीक्षण टीम ने बताया कि उनके निरीक्षण का कार्य 17 मई तक लगातार चलता रहेगा.