रेवाड़ी: कानोड़ गेट स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में भी रविवार को होने वाली प्रार्थना सभा को जनता कर्फ्यू के चलते रद्द कर दिया गया है. सेंट एंड्रयूज चर्च संस्था के सचिव रवि यूनुस ने बताया कि जनता कर्फ्यू में ईसाई समाज का पूरा समर्थन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेगा.
रवि यूनुस ने कहा कि हर रविवार को सेंड एंड्रयूज चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने के लिए सभी ईसाई समाज के लोग घरों से प्रार्थना करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी ईसाई भाइयों को व्हाट्सएप द्वारा अपने घरों में ही रहकर भगवान यीशु से देश के अमन चैन की कामना की जाएगी.
उन्होंने कहा कि हम सभी अपने घरों में प्रार्थना करेंगे, ताकि कोरोनावायरस जैसी समस्या से देशवासियों को छुटकारा मिल सके. गौरतलब है कि नोवल कोरोना वायरस के कहर पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की गई है. इस जनता कर्फ्यू की अपील का सभी राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठन अपने स्तर पर समर्थन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे रहे हैं.
21 मार्च तक हरियाणा में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज
हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10 हो गई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव मामले गुरुग्राम से हैं. भारत सरकार के अनुसार पूरे देश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 244 है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 60 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद केरल में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 33 है. कोरोना वायरस के संक्रमित 4 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है.