रेवाड़ी: जिले के ट्रॉमा सेंटर में एक विचलित कर देने वाली तस्वीर देखने को मिली. बताया जा रहा है कि हाय टेंशन वायर की चपेट में आकर झुलसा एक बच्चा ट्रामा सेंटर में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते करीब एक घंटे तक ड्रामा सेंटर में तड़पता रहा. वहीं जिला अधिकारियों के अस्पताल पहुंचने के बाद बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया.
अर्जुन नगर में एक पांच वर्षीय बच्चा अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान वो पतंग को पकड़ने के चक्कर में हाई टेंशन वायर के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और मकान की छत से नीचे गिर गया. हादसे के समय उसके पिता रणविजय और मां बावल काम पर गए थे. वहीं रणविजय के पड़ोसी घायल बच्चे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए.
बताया जा रहा है कि जहां बच्चा करीब एक घंटे तक भर्ती नहीं किया गया. जिसके बाद अस्पताल की लापरवाही की सूचना DCPO जिला चाइल्ड सुरक्षा अधिकारी दीपिका यादव और समाज सेवी अधिवक्ता कैलाश चंद को दी गई. जिसके बाद दोनों अपनी टीम के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचे और बच्चे का प्राथमिक उपचार करने के बाद मासूम को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: 12वीं की टॉपर बिटिया को शिक्षा मंत्री ने फोन कर दी बधाई
बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलने के बाद DCPO दीपिका यादव ने इसकी जानकारी जिला उपायुक्त और शहर थाना प्रभारी राज दीप मौर को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी राज दीप मौर दलबल सहित ट्रामा सेंटर पहुंचे. वहीं चाइल्ड अधिकारी और समाज सेवी के पहुंचने के बाद ड्यूटी पर हाजिर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार कर रोहतक रैफर कर दिया.