रेवाड़ी: शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें एक बार फिर से बढ़ने लग गई है. जिसके चलते शहरवासी सड़क पर खुलकर चलने से भी खौफ खाते नजर आते है. दरअसल गुरुवार को गढ़ी बोलनी रोड से एक रिटायर्ड अध्यापक सड़क पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन (Chain Snatching in Rewari) ली और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित अध्यापक ने शहर के मॉडल टाउन थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला शक्ति नगर निवासी रामपाल सिंह शहर के गढ़ी बोलनी रोड से नारियल पानी पीकर अपने घर जा रहे थे. वहीं पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनसे मंदिर का रास्ता पूछा और इसी दौरान दो अन्य युवक भी पास में आ गए और उनसे बातचीत करने लग गए. जिसके बाद बाइक लिए खड़े युवक ने अचानक गले में पहनी हुई चेन पर झपट्टा मारा और फिर शहर की तरफ बाइक लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मौके पर ही शोर मचाया, तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक बाइक सवार चेन स्नेचर फरार हो चुके थे.
ये भी पढ़ें- क्लास रूम में कत्ल: हरियाणा में 12वीं के छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद वारदात
वहीं पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत मॉडल थाना पुलिस में दर्ज करवा दी. जिसके बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा रेवाड़ी सीआईए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहां लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में लग गईं. पुलिस को वहां लगे CCTV कैमरे में एक बाइक सवार बदमाशों की फुटेज भी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि रेवाड़ी में चेन स्नेचिंग गिरोह एक बार फिर से दस्तक दे रहे हैं. इससे एक सप्ताह पूर्व भी रेवाड़ी पुलिस ने एक ऐसे चैन गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया था, जिसने एनसीआर सहित अन्य क्षेत्र से 60 वारदातों का खुलासा किया था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP