ETV Bharat / state

रेवाड़ी: फिल्मी स्टाइल में कार ने साइकिल को मारी टक्कर, 5 घायलों में से 2 बच्चे गंभीर - रेवाड़ी में सड़क हादसा

भाड़वास रोड स्थित हंसनगर निवासी 8 वर्षीय राहुल व 14 वर्षीय सावन जब साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तो पीछे से तेज रफ्तार से के साथ आ रही एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.

Car driver hit five including children and woman
घायल बच्चा
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:54 PM IST

रेवाड़ी: रविवार की शाम को एक चालक ने फिल्मी अंदाज में तेज गति से कार चलाते हुए दो बच्चों, एक महिला को बारी-बारी से अपनी चपेट में ले लिया और टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. इस हादसे में 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है.

हुआ यह कि शाम के समय भाड़वास रोड स्थित हंसनगर निवासी 8 वर्षीय राहुल व 14 वर्षीय सावन जब साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तो पीछे से तेज रफ्तार से के साथ आ रही एक स्विफ्ट कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.

फिल्मी स्टाइल में कार चालक ने बच्चों व महिला सहित पांच को टक्कर मारी

टक्कर मारने के बाद कार चालक रुका नहीं और आगे बढ़ते हुए एक महिला और दो अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सभी घायल होकर सड़क पर गिर गए. तत्पश्चात लोगों की मदद से सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया. जहां राहुल और सावन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया.

वहीं महिला और दो लोगों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी चालक मौके से फरार हो गया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने कार के नंबर नोट कर लिए. कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. सेक्टर 3 चौकी पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करने का दम भर रही है.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

रेवाड़ी: रविवार की शाम को एक चालक ने फिल्मी अंदाज में तेज गति से कार चलाते हुए दो बच्चों, एक महिला को बारी-बारी से अपनी चपेट में ले लिया और टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. इस हादसे में 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है.

हुआ यह कि शाम के समय भाड़वास रोड स्थित हंसनगर निवासी 8 वर्षीय राहुल व 14 वर्षीय सावन जब साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तो पीछे से तेज रफ्तार से के साथ आ रही एक स्विफ्ट कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.

फिल्मी स्टाइल में कार चालक ने बच्चों व महिला सहित पांच को टक्कर मारी

टक्कर मारने के बाद कार चालक रुका नहीं और आगे बढ़ते हुए एक महिला और दो अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सभी घायल होकर सड़क पर गिर गए. तत्पश्चात लोगों की मदद से सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया. जहां राहुल और सावन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया.

वहीं महिला और दो लोगों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी चालक मौके से फरार हो गया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने कार के नंबर नोट कर लिए. कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. सेक्टर 3 चौकी पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करने का दम भर रही है.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.