रेवाड़ीः हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में हुड्डा भी रविवार को परिवर्तन रैली करने वाले हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को आज कांग्रेस की मजबूती के लिए एकजुट होना चाहिए था, लेकिन हुड्डा स्वार्थपूर्ण रैली कर रहे हैं.
स्वार्थी हैं हुड्डा!
कांग्रेस के दिग्गज किरण चौधरी और अशोक तवंर जैसे नेताओं को अभी तक हुड्डा की रैली का निमंत्रण नहीं मिला है. इस संबंध में जब पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव से बात की गई तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया.
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि हुड्डा को कांग्रेस में सीएम, सीएलपी लीडर और प्रदेशाध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया. उसके बावजूद आज हुड्डा अपने लिए जींद में रैली कर रहे हैं. जबकि पार्टी के लिए समर्पित होना चाहिए था. कैप्टन ने कहा कि पार्टी के विपरीत जाकर हुड्डा जो रैली कर रहे हैं वो स्वार्थपूर्ण हैं.
विरोधी दलों के नेताओं को हुड्डा का निमंत्रण!
कांग्रेस में अपनी जड़ों को और अधिक मजबूत करने लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 अगस्त को जींद में रैली का आयोजन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस रैली की सबसे मजेदार बात तो ये है की हुड्डा अपनी रैली में कांग्रेसियों की बजाय विरोधी पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण दे रहे हैं.
बदलेगा चुनाव का समीकरण!
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 18 अगस्त यानी कल होने वाली हुड्डा की रैली क्या रंग लाती है. सूत्रों के मुताबिक हुड्डा नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं और अगर सच में ऐसा होता है तो ये देखने वाली बात होगी कि हुड्डा की इस नई पार्टी से विधानसभा चुनाव में कितना समीकरण बदलता है.